(Bhiwani News) भिवानी। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर स्कूल कैडर लेक्चरर एसोसिएशन हरियाणा (सलाह) का प्रतिनिधिमंडल प्रदेशाध्यक्ष गुरदीप सैनी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिला तथा उन्हे अपनी मांगों का मांगपत्र सौंपा। इस दौरान उनके साथ आईटी सेल प्रभारी अनिल सैनी, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक शर्मा भी मौजूद रहे। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष गुरदीप सैनी ने मुख्यमंत्री को कर्मचारियों की लंबित मांगों संबंधी विस्तार से जानकारी दी।

पदोन्नति सूची जारी किए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर सीएम को सौंपा मांग पत्र : राजबीर शर्मा

प्रतिनिधिमंडल की मांगों को सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से काफी देर सभी समस्याओं पर तुरंत संज्ञान लेने का आश्वासन दिया। इस बारे में जानकारी देते हुए सलाह के राज्य उप प्रधान राजवीर शर्मा ने बताया कि प्राचार्या सहित सभी पदों की पदोन्नति सूचि जारी किए जाने, ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव शीघ्र खोली जाने, सेवानिवृत्ति की आयु 58 से 60 वर्ष किए जाने, सभी पीजीटी/लेक्चरर को कन्फर्म किए जाने, सभी पेंशनधारकों को 65 वर्ष, 70 वर्ष, 75 व 80 वर्ष के होने पर 5 प्रतिशत वेतन वृद्धि किए जाने,ख् उप प्रधानाचार्य का पद बनाए जाने, पीजीटी/लेक्चरर को भी ग्रुप-सी की भांति एचसीएस व आईएएस की आंतरिक भर्ती में शामिल होने का अवसर प्रदान किए जाने, सभी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाल किए जाने, महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत होने पर एचआरए 10 प्रतिशत, 20 प्रतिशत व 30 प्रतिशत व गे्रजुएटी सीमा 25 लाख बढ़ाए जाने, वर्ष 2012 से पहले स्कूल शिक्षा विभाग में पीजीटी का पदनाम लेक्चरार (स्कूल कैडर) होता था जोकि शिक्षक वर्ग के लिए एक सम्मानसूचक होता था। शिक्षक वर्ग के सम्मान को बरकरार रखते हुए पीजीटी पदनाम के स्थान पर लेक्चरर (स्कूल कैडर) किए जाने आदि मांगों को लेकर सलाह प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को मांगपत्र सौंपा है। प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल की मांगों को सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से काफी देर सभी समस्याओं पर तुरंत संज्ञान लेने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें: Mahindergarh News : श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा में एक पौधा अपनी मां के नाम कार्यक्रम के तहत किया पौधारोपण

 यह भी पढ़ें: Charkhi dadri News : महिला बाल विकास विभाग की खंड स्तरीय स्पर्धा में खंड की दो सौ महिलाओं ने भाग लिया

 यह भी पढ़ें: Bhiwani News : भिवानी के बस यार्ड में सफाई के दौरान कर्मचारी को हथियारों से भरा बैग मिला