Bhiwani News : नपा चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारियां पूरी, अधिकारिक घोषणा का इंतजार

0
71
Bhiwani News : नपा चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारियां पूरी, अधिकारिक घोषणा का इंतजार
ठंड के बीच धुप सेकते हुए चुनावी चर्चा में मशगूल शहर के लोग।
  • 11075 मतदाता लोहारू के चौधरी का करेंगे फैसला
  • चुनाव की आहट के साथ ही सर्द मौसम की ठंडक में चुनावी चर्चाओं के शोर से आई गर्माहट

(Bhiwani News) लोहारू। नगर पालिका के चुनाव का बिगुल कभी भी किसी भी समय बज सकता है। सरकार द्वारा लोहारू नपा चुनाव के लिए वार्ड बंदी, वार्डो के आरक्षण सहित मतदाता सूची को भी अंतिम रूप दे दिया है। बस इंतजार है चुनाव की अधिकारिक घोषणा का। ऐसे में नपा चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवार अभी से ही पार्षद तथा प्रधान पद के लिए कमर कसकर मैदान में उतर चुके है।

शहर की दुकानों पर दुकानदार मतदाता सूची के पन्ने पलटते देखे जा सकते हैं और पूरे दिन चुनावी चर्चा में मशगूल दिखाई देते हैं। बता दें कि इस बार चेयरमैन के लिए सीधे होने वाले चुनाव में 11075 मतदाता लोहारू के चौधरी का फैसला करने वाले हैं। उल्लेखनीय है कि दिन की शुरुआत के साथ ही पार्षद व प्रधान पद के संभावित उम्मीदवार घर से तैयार होकर अभी से ही घर-घर जाकर खुद के लिए समर्थन जुटा रहे है।

कड़ाके की ठंड के बीच चाय की दुकानें तथा अलाव के सहारे चुनावी माहौल गर्मा रहा

जहां कहीं भी चार आदमी एकत्रित होते है वहीं चुनावी चौपाल सजने लगी है। कड़ाके की ठंड के बीच चाय की दुकानें तथा अलाव के सहारे चुनावी माहौल गर्मा रहा है। वहीं चौक चौराहों व पार्क में ताश खेलने के बहाने नपा चुनाव पर चर्चा होती है। विवाह शादियों का दौर भी अब शुरू हो गया है तो शादियों में भी चुनावी चर्चाएं सर्द मौसम में ठंडक घोल रही है। सबसे बड़ी चर्चा यह है कि इस बार नपा चुनाव में कई गुट उभर कर आ रहे हैं।

जहां प्रधान पद के लिए नगरवासी अपने वोट से सीधे प्रधान को चुनेंगे वहीं पार्षद अलग-अलग वार्डों से अलग-अलग होंगे। इसलिए पार्षद और प्रधान पद के दावेदारों में खींचतान चल रही है। पार्षद स्पष्ट रूप से कह रहे हैं कि हमारे वार्ड के वोट तुम दिलवाओगे तो हम तुम्हें प्रधान के वोट देंगे।

लोहारू नगर पालिका की चुनावी रणनीति समझना बहुत कठिन

अब दिक्कत यह है कि प्रधान पद के भी कई दावेदार है तो पार्षद पद के भी कई दावेदार है। इसलिए कौन किसको सपोर्ट कर पाए जाने वाला वक्त बता पाएगा। वैसे भी लोहारू नगर पालिका की चुनावी रणनीति समझना बहुत कठिन है। जहां वोटर किससे खुश हो जाए और किससे नाराज पता ही नहीं चल पाता।

ऐसे में जहां अभी से ही दो दर्जन विभिन्न पार्षद और प्रधान पद के दावेदार सामने आ गए हैं किंतु अभी से बहुत से चुनाव लड़ने वाले इसलिए सामने नहीं आ रहे क्योंकि अभी तक तो चुनाव की तिथि घोषित नहीं हुई है और चुनाव की तिथि फरवरी माह में घोषित हो सकती है ऐसा लोगों का मानना है।

परंतु इसकी संभावना काफी कम है कि मार्च माह में लोहारू नगर पालिका के चुनाव हो पाएंगे क्योंकि मार्च महीने में जहां विद्यार्थियों की परीक्षाएं होती है वहीं किसान खेतों में फसल कटाई में व्यस्त हो जाते है। जबकि सरकार को वह वक्त चुनना होता है जब अधिकांश लोग फ्री मूड में हो ताकि वह अधिक से अधिक मतदान कर सके। ऐसे में जहां चुनाव को लेकर के अनेक अटकलें लगाई जा रही है परंतु चुनाव अभी से होते हुए नजर नहीं आ रहे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : राजकीय महाविद्यालय लोहारू में संविधान की प्रस्तावना पर विशेष कार्यक्रम आयोजित