- चुनाव की घोषणा के बाद सजने लगी चुनावी चौपाल
- सामाजिक कार्यक्रमों, विवाह शादियों व चाय की दुकानों पर जोर पकड़ने लगी चुनावी चर्चाएं
(Bhiwani News) लोहारू। नगर पालिका के चुनाव की घोषणा हो चुकी है। लोहारू नपा के लिए 2 मार्च को चुनाव करवाया जाएगा तथा 11 फरवरी से चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जो 17 फरवरी तक चलेगी। ऐसे में नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व प्रशासन द्वारा चुनाव को शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
शिक्षक वर्ग व क्लेरिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई जाने लगी
चुनाव के लिए शिक्षक वर्ग व क्लेरिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई जाने लगी है। नपा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रशासन द्वारा वार्ड बंदी, वार्डो के आरक्षण सहित मतदाता सूची को करीब एक माह पहले ही अंतिम रूप दिया जा चुका है। ऐसे में नपा चुनाव की घोषणा के साथ ही संभावित उम्मीदवार पार्षद तथा प्रधान पद के लिए कमर कसकर मैदान में आने की तैयारी कर रहे है। मैदान में उतरने से पूर्व वे अपने पक्ष की आबो हवा को भी भांप रहे है।
दिन की शुरुआत के साथ ही प्रधान पद के संभावित उम्मीदवार संजय खंडेलवाल, प्रदीप सैनी, विपीन सैनी, हरपाल, विकास शर्मा, देवी सिंह सोनी कन्हैया लाल सैनी, सुभाष सैनी, रामसिंह आदि घर-घर जाकर खुद के लिए समर्थन जुटा रहे है। जहां कहीं भी चार आदमी एकत्रित होते है वहीं चुनावी चौपाल सजने लगी है। चाय की दुकानें तथा सामाजिक कार्यक्रमों के अलावा विवाह शादियों में भी चुनावी चर्चाएं जोर पकड़ रही है। वहीं चौक चौराहों व पार्को में ताश खेलने के बहाने नपा चुनाव पर चर्चा होती है।
नपा चुनाव में कई गुट उभर कर आ रहे
सबसे बड़ी चर्चा यह है कि इस बार नपा चुनाव में कई गुट उभर कर आ रहे हैं। जहां प्रधान पद के लिए नगरवासी अपने वोट से सीधे प्रधान को चुनेंगे वहीं पार्षद अलग-अलग वार्डों से अलग-अलग होंगे। इसलिए पार्षद और प्रधान पद के दावेदारों में खींचतान चल रही है। पार्षद स्पष्ट रूप से कह रहे हैं कि हमारे वार्ड के वोट तुम दिलवाओगे तो हम तुम्हें प्रधान के वोट देंगे।
अब दिक्कत यह है कि प्रधान पद के भी कई दावेदार है तो पार्षद पद के भी कई दावेदार है। इसलिए कौन किसको सपोर्ट कर पाए जाने वाला वक्त बता पाएगा। वैसे भी लोहारू नगर पालिका की चुनावी रणनीति समझना बहुत कठिन है। जहां वोटर किससे खुश हो जाए और किससे नाराज पता ही नहीं चल पाता। ऐसे में जहां अभी से ही दो दर्जन विभिन्न पार्षद और प्रधान पद के दावेदार सामने आ गए हैं।
नगरवासियों में उत्सुकता बनी
हैरानी की बात यह है कि चुनाव लड़ने वाले संभावित उम्मीदवार खुलकर सामने नहीं आ पा रहे है। ऐसे में नगरवासियों में उत्सुकता बनी हुई है। कुछ उम्मीदवारों ने सोशल मीडिया के जरिए चुनावी मैदान में अपनी ताल जरूर ठोक दी है परंतु खुलकर मैदान में नहीं उतर रहे। ऐसे में चर्चाओं को भी जन्म मिल रहा है।
कुछ उम्मीदवार चुनाव में जातिगत समीकरणों के सहारे मैदान में उतरने के मूड में है तो कुछ अपने आकाओं के आशीर्वाद के बाद ही चुनाव मैदान में उतरने की बात कह रहे है। वहीं इस संभावना से इंकार भी नहीं किया जा सकता कि चुनाव प्रचार में जुटे हुए लोग नामांकन की अंतिम तिथि तक अपने पत्ते खोले लेकिन तब तक हो सकता है कोई नीचे ही नीचे रणनीति बनाने वाला इन सभी को पीछे छोड़ जाए।
यह भी पढ़ें : Jind News : डीएन मॉडल विद्यालय में विज्ञान एवं गणित प्रदर्शनी का आयोजन