- पदक विजेता आदित्य श्योराण का खेल प्रेमियों ने किया जोरदार स्वागत
(Bhiwani News) भिवानी। बीते 25 दिसंबर से दो जनवरी तक भंटिडा में आयोजित हुए ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी खेलों में स्थानीय विद्या नगर निवासी आदित्य श्योराण ने 86 किलोग्राम भार वर्ग की मुक्केबाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर एक बार फिर से मिनी क्यूबा भिवानी का नाम रोशन किया है।
इस प्रतियोगिता में देश भर के सभी विश्वविद्यालयों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया था। बता दे कि आदित्य श्योराण के पिता बलवान सिंह भी बॉलीबॉल के खिलाड़ी रहे है। जो इन दिनों जुई सीनियर सैकेंडरी स्कूल में डीपीई के पद पर कार्यरत्त है। मूल रूप से बाढड़ा के कान्हड़ा गांव के निवासी आदित्य के पिता बलवान सिंह ने बताया कि आदित्य का बचपन से ही बॉक्सिंग में रूझान था।
आदितय जेजेटी यूनिवर्सिटी से स्नातक कर रहे है तथा साई अकेडमी में बॉक्सिंग में मेहनत कर रहे
इसीलिए बेटे की इच्छानुसार वे गांव छोडक़र विद्यानगर में रहने लगे। उन्होंने बताया कि फिलहाल आदितय जेजेटी यूनिवर्सिटी से स्नातक कर रहे है तथा साई अकेडमी में बॉक्सिंग में मेहनत कर रहे है। उन्होंने कहा कि उन्हे पूरा विश्वास है कि आदित्य एक दिन बॉक्सिंग के क्षेत्र में भारत का नाम रोशन करेंगे।
वही आदित्य की उपलब्धि पर विद्या नगर निवासी डा. रमेश श्योराण ने कहा कि पदक विजेता खिलाड़ी का विद्या नगर में बैंड-बाजे के साथ जोर-शोर से स्वागत किया गया और मिठाई बांटकर खुशी जताई गई। उन्होंने कहा कि आदित्य ने मुक्केबाजी के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर ना केवल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है, बल्कि अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा स्रोत बने है।
उन्होंने कहा कि आदित्य की यह उपलब्धि अन्य युवाओं को खेलों में जाने के लिए प्रेरित करेगी तथा वे भी राष्ट्र की तरक्की में अपनी भूमिका निभा पाएंगे। इस अवसर पर खेताराम, मा. कृष्ण लांबा, राजेश बड़ेसरा, भोलू, विनय शर्मा, अजय, राजकुमार, सुरेंद्र, रूपेंद्र सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : भिवानी जिला के गांव धनाना की बॉक्सर बेटी नीतू घनघस को मिलेगा अर्जुन अवार्ड