- अब खुले में कूड़ा डालने पर लगेगा भारी जुर्माना : हर्षित कुमार
- खुले में कूड़ा जलाने वालों के खिलाफ होगी एफआईआर : अतिरिक्त उपायुक्त
- डेयरी, होटल व रेस्टोरेंट संचालकों को जारी किए नोटिस, एक सप्ताह बाद होगी कार्रवाई : हर्षित कुमार
(Bhiwani News) भिवानी। भिवानी शहर के कूड़े, कचरे व गंदगी से सड़ने से बचाने के लिए अब जिला प्रशासन सख्त हो गया है। अतिरिक्त उपायुक्त हर्षित कुमार ने डेयरी, होटल व रेस्टोरेंट संचालकों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। वहीं खुले में कूड़ा डालने पर भारी भरकम जुर्माने और खुले में कूड़ा जलाने पर जेल या एफआईआर दर्ज करने तक के आदेश जारी किए हैं।
देश भर में पीएम मोदी स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत कर चुके
देश भर में पीएम मोदी स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत कर चुके हैं। बावजूद इसके भिवानी शहर की बात करें तो यहां जगह जगह गंदगी के ढेर लगे हैं। हैरानी की बात है कि सरकारी भवनों व पार्कों की दीवारों के साथ भी कूड़ा कचरा पड़ा रहता है। सबसे ज्यादा समस्या खाली पड़े प्लॉट हैं। जिन्हें पड़ोसियों में डंपिंग यार्ड जैसा बना डाला है।
सब समस्याओं से निजात पाने के लिए जिला प्रशासन सख्त
सबसे बड़ी बात ये है कि एक्यूआई इस कदर बढ़ा कि एक बार भिवानी शहर भी रेड जोन में आ गया। बावजूद इसके यहां कुछ लोग कूड़े को आग लगा देते हैं। अब इन सब समस्याओं से निजात पाने के लिए जिला प्रशासन सख्त हुआ है। भिवानी के अतिरिक्त उपायुक्त हर्षित कुमार ने बताया कि भिवानी शहर में तीव लाख के करीब आबादी है। जहां हर रोज 150 टन कचरे का उठाव किया जाता है। जिसके लिए हर घर व दुकान से लोगो व दुकानदारों की सुविधा अनुसार टिप्पर लगाकप कूड़ा उठा जाता है, पर शहर में 40 के करीब ऐसे परंपरागत जगह लोगों ने बनाई हैं, जहां कूड़ा डाला जाता है।
कूड़ा खुले में फेंकने वालों पर लगाम लगाने वालों पर भारी भरकम जुर्माना लगाया जाएगा
ये लोग कूड़ा उठाने की सुविधा होने का ना लाभ उठाते ना इसको लेकर अपनी समस्या बताते। जबकी हम वर्किंग क्लास के लोगो व दुकानदारों की सुविधा अनुसार दिन में या रात को, दोनों समय कूड़ा उठाते हैं। अतिरिक्त उपायुक्त हर्षित कुमार ने बताया कि अब कूड़ा खुले में फेंकने वालों पर लगाम लगाने वालों पर भारी भरकम जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं खुले में कुडे में आग लगाकर जलाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा भैंसों की डेयरी, होटल व रेस्टोरेंट संचालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। होटल व रेस्टोरेंट संचालकों को अपने कूड़े का प्रबंधन खुद करना होगा। नियमों की उलंघन करने वालों के खिलाफ नोटिस जारी किए हैं। जिनके खिलाफ एक सप्ताह बाद कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Jind News : सरकार ने 683 गौशालाओं के संचालन के लिए 216 करोड़ 25 लाख की राशि की जारी : श्रवण गर्ग