(Bhiwani News) भिवानी। एडीसी हर्षित कुमार ने सोमवार को स्थानीय नेकीराम लाइब्रेरी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एडीसी ने पुस्तकालय में दी जा रही सुविधाओं का बारीकी से जांच-पड़ताल कर संबंधित अधिकारी को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी में आने वाले विद्यार्थी एवं नागरिकों को लाइब्रेरी से संबंधित सभी मूलभूत सुविधाएं दी जाए ताकि वे इसका अधिक से अधिक लाभ उठा सकें।
लाइब्रेरी में जितनी भी पुस्तकों की आवश्यकता है, उसकी सूची बनाए : एडीसी
एडीसी श्री कुमार ने कहा कि इस लाइब्रेरी में जितनी भी पुस्तकों की आवश्यकता है, उसकी सूची बनाए, उनको प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवा दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि आजकल आईटी का जमाना है, बच्चों को इंटरनेट के साथ-साथ पेन ड्राइव की सुविधा भी मुहैया करवाएं।
उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी में पुस्तकों की कमी नहीं रहने दी जाएगी ताकि गरीब व जरूरतमंद बच्चों को भी लाइब्रेरी में ही प्रतियोगिताओं की परीक्षा की तैयारी करने का मौका मिल सके। उन्होंने कहा कि जीवन में आगे बढऩे के लिए मेहनत के साथ-साथ कामयाबी को हासिल कर चुके विद्यार्थियों से उनके अनुभव व मेहनत के बारे में जानना जरूरी है ताकि सही समय पर सही रास्ते पर चला जा सके।
उन्होंने युवाओं से कहा कि लाईब्रेरी में पढ़ाई के लिए उचित व्यवस्था के साथ-साथ माहौल भी बना रहता है। इसलिए सभी रूचि लेकर पढ़ाई करें और कामयाबी हासिल करें। इस दौरान लाइब्रेरी स्टाफ सहित अनेक विद्यार्थी, नागरिक मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : जेसीआई भिवानी स्टार की बैठक आयोजित, आगामी वर्ष के कार्यों की रूपरेखा की तैयार