Bhiwani News : जिला स्तरीय क्लीयरेंस समिति की बैठक में एडीसी ने दिए जरूरी निर्देश

0
94
Bhiwani News : जिला स्तरीय क्लीयरेंस समिति की बैठक में एडीसी ने दिए जरूरी निर्देश
जिला स्तरीय क्लीयरेंस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए एडीसी हर्षित कुमार।

(Bhiwani News) भिवानी। एडीसी हर्षित कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए सभागार में जिला स्तरीय क्लीयरेंस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में उन्होंने टावर से संबंधित, बिजली बोर्ड, नगर परिषद से संबंधित केसों पर विस्तार से समीक्षा की।

हरियाणा सेवा का अधिकार अधिनियम का सख्ती से पालन कर निर्धारित समयावधि में कार्य को पूरा करें

एडीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिना किसी ठोस कारण के कोई भी एनओसी लंबित न रखें। सभी औपचारिकताएं पूरी करने वालों को तुरंत एनओसी जारी करें। एनओसी जारी करने के बाद पोर्टल पर अपडेट करें। बैठक में एडीसी ने निर्देश दिए कि सभी विभाग हरियाणा सेवा का अधिकार अधिनियम का सख्ती से पालन कर निर्धारित समयावधि में कार्य को पूरा करें।

लाइन बिछाने से पहले संबंधित एजेंसियां सीबीयूडी पोर्टल का प्रयोग करें ताकि आमजन को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। यदि आवेदन में किसी प्रमाणपत्र की कमी रहती है तो उसके बारे में संबंधित आवेदनकत्र्ता को सूचित किया जाए ताकि वह पूरा कर सके।

उन्होंने बताया कि एनओसी के लिए विभाग के एचईपीसी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किए जाते हैं। इस दौरान डीडीपीओ आशीष मान, जिला उद्योग केंद्र की उप निदेशक संजीत कौर, सहायक निदेशक मनीष खुराना सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : सीबीएलयू के खिलाफ एनएसयूआई ने प्रदर्शन कर राज्यपाल व शिक्षा मंत्री के नाम सौंपा मांगपत्र