(Bhiwani News) भिवानी। एडीसी एवं डीएमसी हर्षित कुमार ने स्थानीय नगर परिषद कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर में लोगों की प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित समस्याएं सुनी। समाधान शिविर में कुल चार शिकायतें प्राप्त हुई, जिनका हाथों-हाथ निपटारा कर दिया गया। उन्होंने शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित कर्मचारियों को जरूरी निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देश पर प्रत्येक कार्य दिवस में समाधान शिविर का आयोजन करके लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं का शीघ्र समाधान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर में आने वाले प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित अधिकांश शिकायतों को मौके पर ही निपटा दिया जाता है। जिस भी प्रॉपर्टी आईडी में नाम इत्यादि की गलती है उसे मौके पर ठीक किया जा रहा है।
इस दौरान एडीसी ने कार्य में कोताही बरतने वाले जेई को सख्त निर्देश दिए कि आमजन की समस्या का तुरंत समाधान किया जाए अन्यथा उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। समाधान शिविर में डीएमसी हर्षित कुमार ने एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) में बढ़ोतरी के चलते नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे शहर में कहीं भी कूड़ा-कचरे आदि में आग न लगाए। उन्होंने शहरवासियों, व्यापारियों, दुकानदारों को भी कहा कि कहीं भी कोई कूड़ा आदि में आग ना लगाएं, अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी जाएगा।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : भारत विकास परिषद की मुख्य शाखा द्वारा संस्कार सूत्र के तहत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन