(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय में छात्रावास निर्माण के लिए बजट आवंटन सहित अन्य मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भिवानी के जिला संयोजक सचिन शेखावत के नेतृत्व में अन्य कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के वित्त मंत्री जेपी दलाल को मांगपत्र सौंपा। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने वित्त मंत्री को सौंपे मांग पत्र के माध्यम से सीबीएलयू में छात्रावास निर्माण व शिक्षकों के आवास हेतु बजट जारी किए जाने, विश्वविद्यालय में केंद्रीय पुस्तकालय निर्माण हेतु बजट जारी किए जाने, विश्वविद्यालय में आधुनिक खेल स्टेडियम हेतु बजट जारी किए जाने, विश्वविद्यालय के बाहर पुलिस बूथ का निर्माण करवाए जाने की मांग की।

बाहर पुलिस बूथ ना होने से विश्वविद्यालय में लगा रहता है असामाजिक तत्वों का जमावड़ा : प्रियंकल

इस मौके पर एबीवीपी के सीबीएलयू इकाई अध्यक्ष प्रियंकल शर्मा व इकाई मंत्री पूजा श्योराण ने कहा कि सीबीएलयू में बहुत से विद्यार्थी व शिक्षक अन्य स्थानों से भी आते है तथा सीबीएलयू में छात्रावास की सुविधा ना होने के कारण विद्यार्थियों व शिक्षकों को अतिरिक्त खर्चा वहन करना पड़ता है, उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में केंद्रीय पुस्तकालय की कमी भी विद्यार्थियों को काफी खलती है तथा उन्हे बाहर से पुस्तकें खरीदनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि सीबीएलयू के बहुत से खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सीबीएलयू व जिला का नाम रोशन कर चुके है, लेकिन इसके बावजूद भी सीबीएलयू में आधुनिक खेल स्टेडियम नहीं है, ऐसे में इसके लिए तुरंत प्रभाव से बजट जारी किया जाना चाहिए। इसके अलावा सीबीएलयू के बाहर पुलिस बूथ ना होने से असामाजिक तत्वों का सीबीएलयू में जमावड़ा लगा रहता है, जिसके कारण विश्वविद्यालय का पढ़ाई का माहौल खराब होता है। यही नहीं असामाजिक तत्वों की वजह से सीबीएलयू में कई बार झगड़े भी होते रहते है। ऐसे में वे मांग करते है कि उपरोक्त मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इस अवसर पर सीबीएलयू के इकाई उपाध्यक्ष रजत वर्मा व जिला संयोजक सचिन शेखावत भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : बिलासपुर में 3 एकड़ में काटी गई अवैध कॉलोनी पर चला प्रशासन का पीला पंजा

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : सीएम और राज्यमंत्री का 28 को कुरुक्षेत्र में भव्य अभिनंदन करेगा रोड़ समाज

 यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : विकसित भारत के संकल्प पर आधारित है बजट : कंवरपाल