Bhiwani News : परीक्षा परिणाम व पेयजल समस्या के समाधान की मांग को लेकर एबीवीपी ने सीबीएलयू में दिया धरना

0
82
ABVP staged a sit-in in CBLU demanding solution to exam results and drinking water problem
परीक्षा परिणाम व पेयजल समस्या के समाधान की मांग को लेकर धरने पर बैठे एबीवीपी पदाधिकारी।
  •  सीबीएलयू प्रशासन की लापरवाही के चलते विद्यार्थियों का भविष्य लगा दांव पर : सचिन शेखावत

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय में परीक्षा परिणाम की समस्याओं एवं पेयजल समस्या को लेकर बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रोष जताया सीबीएलयू प्रांगण में धरना देकर उपरोक्त समस्याओं के समाधान की मांग की। इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक सचिन शेखावत व सीबीएलयू इकाई अध्यक्ष प्रियंकल शर्मा ने कहा कि एबीवीपी पिछले लंबे समय से परीक्षा परिणाम एवं पेयजल की समस्या को लेकर सीबीएलयू प्रशासन को अवगत कराते आ रहा है, लेकिन विद्यार्थियों की इस समस्या के समाधान की तरफ सीबीएलयू प्रशासन कोई ठोस कदम उठाता नजर नहीं आ रहा, जिसका खामियाजा विद्यार्थियों को अपने भविष्य को दांव पर रखकर चुकाना पड़ रहा है।

ऐसे में वे मांग करते है विद्यार्थियों की विभिन्न समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवाया जाए, ताकि विद्यार्थी अपनी शिक्षा को बिना समस्याओं के सुचारू रख सकें। इस अवसर पर इकाई मंत्री पूजा श्योराण व नगर मंत्री ललित राज ने कहा कि शिक्षण संस्थानों को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है, जहां पर देश का भविष्य तैयार होकर देश की तरक्की एवं उत्थान में अपनी भूमिका निभाता है। लेकिन सीबीएलयू में शिक्षा ग्रहण करने वाला विद्यार्थी देश के भविष्य का निर्माण करना तो अपनी पढ़ाई भी बिना रुकावट के नहीं कर पाता।

एबीवीपी छात्र नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही विद्यार्थियों की परीक्षा परिणाम व पेयजल संबंधी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे सीबीएलयू प्रशासन के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे। इस अवसर पर प्रिंस शर्मा, नगर सह मंत्री रोबिन, आकांक्षा शर्मा, प्रिया, पूजा, सताक्षी शर्मा, हिना, अनीशा, हरीश, अंशुल, ममता, सुदीक्षा, स्नेह, मधु, निशा, शालू तंवर सहित अनेक विद्यार्थी मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें : Jind News : जींद विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने बेटे संग की की मां जयंती की पूजा