Bhiwani News : एबीवीपी ने दीक्षा को न्याय दिलाने तथा दोषियों पर जल्द कार्रवाई की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

0
153
Bhiwani News : एबीवीपी ने दीक्षा को न्याय दिलाने तथा दोषियों पर जल्द कार्रवाई की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन करते एबीवीपी के छात्र व टकराव की स्थिति।
  • महिला कॉलेज की छात्राएं उतरी कॉलेज प्रबंधन के समर्थन में, एबीवीपी विंग व शारदा कॉलेज की छात्राएं आमने सामने

(Bhiwani News) लोहारू। सिंघानी स्थित शारदा महिला महाविद्यालय की छात्रा दीक्षा द्वारा की गई आत्महत्या का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। वीरवार को दीक्षा आत्महत्या प्रकरण में पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता तथा परिवार के सदस्य को नौकरी देने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सिंघानी स्थित निजी महिला कॉलेज के सामने नारेबाजी की।

छात्रा दीक्षा द्वारा आत्महत्या करना एक गंभीर मामला

इस दौरान एबीवीपी के जिला संयोजक सचिन शेखावत ने कहा कि छात्रा दीक्षा द्वारा आत्महत्या करना एक गंभीर मामला है। इस पूरे प्रकरण की जांच होनी चाहिए ताकि पीड़ित परिवार व छात्रा दीक्षा को न्याय मिल सके। उन्होंने मांग की कि एफआईआर में नामजद सभी आरोपितों पर एससी एसटी एक्ट लगाते हुए उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए। उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों के आरोपों के अनुसार छात्रा को कॉलेज प्रशासन द्वारा फीस के लिए प्रताड़ित किया गया, यदि ऐसा है तो वाकई गंभीर मामला है।

विश्वविद्यालय कुलपति से भी मांग की है कि जब तक मामले की जांच पूर्ण नहीं हो जाती तब तक कालैज को ताला लगाया जाए

इस प्रकरण में एबीवीपी द्वारा पुलिस अधीक्षक को भी ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने विश्वविद्यालय कुलपति से भी मांग की है कि जब तक मामले की जांच पूर्ण नहीं हो जाती तब तक कालैज को ताला लगाया जाए वहीं सरकार भी इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई करें।

वहीं दूसरी ओर एबीवीपी के प्रदर्शन के दौरान शारदा महिला कॉलेज की छात्राओं ने भी कॉलेज से बाहर आकर प्रदर्शन किया तथा जमकर नारेबाजी की। ऐसे में प्रशासन व पुलिस के हाथ पांव फूल गए तथा एक बार दोनों पक्षों में टकराव की भी स्थिति बनती नजर आई।

एबीवीपी के छात्रों ने दीक्षा को न्याय दिलाने के नारे लगाए वहीं महिला कॉलेज छात्राओं ने कॉलेज संचालक जिंदाबाद व हमें पढऩे दो। पुलिस बल की मुस्तैदी से टकराव की स्थिति टल गई तथा प्रशासन की ओर से एसडीएम तथा डीएसपी भी कॉलेज में मौजूद रहे। इस मौके पर अंशु सांगवान, रवि, राहुल, अंकुश, मनीष, प्रियंका, ज्योति सहित अनेक छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : बरसात के बाद बने कोहरे व ठंड के कारण फसलों में आई रौनक, किसान खुश