Bhiwani News : लोहारू, बहल, ढिगावा व जुई में करीब 58 हजार क्विंटल सरसों की आवक, लेकिन नहीं हो पा रही खरीद

0
61
Bhiwani News : लोहारू, बहल, ढिगावा व जुई में करीब 58 हजार क्विंटल सरसों की आवक, लेकिन नहीं हो पा रही खरीद
लोहारू अनाज मंडी में सरसों की ढेरी पर बैठे मजदूर ।
  • पैक्स के सहारे खरीद शुरू करने की जद्दोजहद में प्रशासन
  • आढ़तियों का आरोप: व्यापारियों के व्यापार को खत्म करने पर तुली सरकार, फरमान वापिस नहीं लिया तो मार्केट कमेटी को अपने लाइसेंस जमा करवाने को होंगे मजबूर

(Bhiwani News) लोहारू। प्रदेश की सरकार ने किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदने के लिए सरसों खरीद के लिए 15 मार्च का शेड्यूल जारी किया था परंतु 14 दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन के नुमाइंदों से सरसों की खरीद नहीं हो सकी है। ऐसा नहीं है कि मंडियों में सरसों की आवक नहीं हो रही। लोहारू, बहल, ढिगावा व जुई में करीब 58 हजार क्विंटल सरसों की आवक के बावजूद भी अभी तक खरीद जीरो है।

सरकार उनके व्यापार को खत्म करने पर तुली हुई

ऐसे में किसानों को अपनी फसल बेचने की चिंता सताने लगी हैं। वहीं हैंडलिंग एजेंंट की शर्तों को लेकर मंडियों के व्यापारी सरकार से खफा दिखाई दे रहे हैं। लोहारू अनाज मंडी के व्यापारियों ने एकजुटता दिखाते हुए अभी तक कोई भी हैंडलिंग एजेंट नहीं बना है।

व्यापारियों का आरोप है कि सरकार उनके व्यापार को खत्म करने पर तुली हुई है इसलिए वे अपना लाइसेंस मार्केट कमेटी में जमा करवाने के लिए विवश हो गए हैं। वहीं प्रशासन, हैफेड अधिकारियों व मार्केट कमेटी सचिव का दावा है कि सरसों की खरीद जल्द ही शुरू की जा रही है। किसानों को खरीद प्रक्रिया में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा सरसों की सरकारी खरीद के लिए हैंडलिंग एजेंट बनाने का नियम बनाया गया था। इस बार नैफेड की ओर से हैफेड सरसों की खरीद करने वाली है। सरकार के खरीद नियमों के अनुसार जो भी व्यापारी हैंडलिंग एजेंट बनना चाहता है उसके लिए उसे 25-25 लाख रूपये के दो चेक व 25 लाख रूपये बतौर सिक्योरिटी दी-लोहारू सहकारी विपणन समिति के अकाउंट में जमा कराने होंगे। वहीं लेबर ठेकेदार को 50 लाख रूपये का चेक बतौर सिक्योरिटी जमा करवाना होगा।

परंतु इस पर कई मंडियों में आढ़तियों द्वारा विरोध भी किया गया। वहीं, बहल अनाज मंडी में हैंडलिंग एजेंट बनाने की प्रक्रिया के लिए सीएमएस लोहारू द्वारा कमीशन के लिए रेट की निविदाएं मांगी गई थी। अभी तक लोहारू अनाज मंडी में एक भी हैंडलिंग एजेंट नहीं बना है। इसके बाद अब लोहारू, बहल, ढिगावा व जुई अनाज मंडी में पैक्स यानी दी बहल बहुउद्देश्यीय प्राथमिक कृषि सहकारी समिति लिमिटेड के माध्यम से सरसों की खरीद प्रक्रिया को शुरू किया जाना है परंतु अभी तक इसे भी अमलीजामा नहीं पहनाया गया है।

किस अनाज मंडी में कैसे होगी खरीद:

लोहारू मार्केट कमेटी सचिव अनिल कुमार ने बताया कि लोहारू अनाज मंडी में अभी तक एक भी हैंडलिंग एजेंट नहीं बना है इसलिए पैक्स से निविदा मांगी गई थी जिसके तहत लोहारू मंडी में पैक्स 40 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से कमीशन लेकर खरीद प्रक्रिया को शुरू करने वाली है।

उम्मीद है इसे आज से शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बहल में पैक्स, लोहारू में पैक्स, जुई में कुल 4 हैंडलिंग एजेंट, ढिगावा अनाज मंडी में एक पैक्स व 5 हैंडलिंग एजेंट बने है जल्द ही खरीद प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा।

किस अनाज मंडी में कितनी हुई सरसों की आवक

लोहारू मार्केट कमेटी सचिव अनिल कुमार ने बताया कि लोहारू अनाज मंडी में अभी तक 300 क्विंटल सरसों की आवक हुई है। ढिगावा अनाज मंडी में 23 हजार क्विंटल सरसों की आवक, बहल अनाज मंडी में 26 हजार क्विंटल व जुई में 9 हजार क्विंटल सरसों की आवक हो चुकी है। उन्होंने बताया कि हैंडलिंग एजेंट बनने की देरी के चलते अभी तक खरीद नहीं की सकी है।

किस अनाज मंडी में कितने कटे टोकन

सचिव अनिल कुमार ने बताया कि लोहारू अनाज मंडी में अभी तक कुल 12 टोकन कटे हैं वहीं ढिगावा में 1060, जुई में करीब 400 और बहल में कुल 1210 टोकन कटे हैं। उन्होंने बताया कि एमएसपी रेट 5950 रूपये के हिसाब से किसानों की सरसों खरीदी जाएगी।

सरसों खरीद का ये रहेगा पैमाना

हैफेड मैनेजर ईश्वर मोर ने बताया कि किसान को अपनी सरसों को साफ कर व सूखा कर लाना होगा। सभी मंडियों में आदेश जारी कर दिए गए हैं कि पंखे की सफाई के बगैर प्रचेज नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि 8 प्रतिशत से अधिक नमी वाली सरसों की खरीद नहीं की जाएगी।

इसमें जो भी हैंडलिंग एजेंट कोताही बरतेगा उस पर सरकार के नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में क्षेत्र के किसान दुविधा में नजर आ रहे हैं कि उनकी सरसों की फसल को कहां बेचा जाए?

सरकार के हैंडलिंग एजेंट बनने के फरमान पर कड़ा एतराज

लोहारू मंडी प्रधान प्रकाश शर्मा झुप्पा, रवि कुमार, संदीप डेला, फूलचंद सेठ, सुनील कुमार, बलवान सिंह, राजेश आदि व्यापारियों ने बैठक कर सरकार के हैंडलिंग एजेंट बनने के फरमान पर कड़ा एतराज किया। उन्होंने कहा कि सरकार की सरसों खरीद की पॉलिसी सही नहीं है। उन्होंने बताया कि 25 लाख रूपये बतौर सिक्योरिटी दी-लोहारू सहकारी विपणन समिति के खाते में जमा करवाना तर्क संगत नहीं है।

उनका कहना है इस तरह से व्यापारियों की 25 लाख रूपये की राशि करीब 4 से 5 माह तक होल्ड रह जाती है जो उनको स्वीकार नहीं है। अब सरकार पैक्स से को कमीशन एजेंट बनाकर सरसों की खरीद करवा रही है जिसके चलते उनका व्यापार ठप होने की कगार पर है यदि सरकार ने अपना फरामान वापिस नहीं लिया तो मंडी के व्यापरी अपना लाइसेंस मार्केट कमेटी में जमा करवाने को मजबूर होंगे।

बॉक्स: लोहारू, बहल, ढिगावा व जुई की अनाज मंडियों के नीचे आने वाले सभी धर्म कांटों की हो जांच: भाकियू
भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मपाल बारवास व किसान मजदूर शोषण मुक्ति मोर्चा से पृथ्वी सिंह गोठड़ा ने कहा कि उनकी मांग है कि लोहारू, बहल, ढिगावा व जुई की अनाज मंडियों के नीचे आने वाले बहुत से धर्म कांटे लगे हुए हैं उनकी मशीन से टेस्टिंग करवाएं ताकी नापतोल में किसानों के साथ किसी प्रकार का धोखा ना हो सके।

अकसर किसानों की फसल खरीद के समय धर्मकांटा संचालक सांठगांठ कर किसानों को लूटने का काम करते हैं। यदि प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो भाकियू बड़ा फैसला लेने को मजबूर होगा इसकी जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी।

यह भी पढ़ें : Jind News : लजवाना कलां की लाडली बेटी मानसी लाठर ने सीनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक