(Bhiwani News) भिवानी। बिगड़ते सामाजिक ताने-बाने के चलते सामान्य बेटे-बेटियों की शादियों में भी अनेक बाधाएं आ रही हैं, इसके बावजूद आस्था स्पेशल स्कूल एवं पुनर्वास केंद्र व जयपुर के दिव्यांग उत्थान फाउंडेशन ने दिव्यांग बेटे-बेटियों की शादी करवाने एवं उनके वैवाहिक जीवन की खुशहाली की पहल की हैं। संस्था एवं फाउंडेशन ने दिव्यांग बेटे-बेटियों की शादी के लिए 15 दिसंबर को परिचय सम्मेलन करने का निर्णय लिया हैं और ये परिचय सम्मेलन भिवानी के सिटी स्टेशन के निकट आस्था स्पेशल स्कूल में रखा गया है, जिसमें प्रदेशभर के दिव्यांग बेटे-बेटियां अपना जीवन साथी चुनने के लिए शिरकत करेंगे। उक्त विचार स्पेशल स्कूल एवं पुनर्वास केंद्र की प्राचार्या एवं संचालिका एडवोकेट सुमन शर्मा ने रविवार को निजी रेस्तरां में पत्रकारवार्ता के दौरान कही।

जाति एवं गोत्र की बाधाओं से उठकर अभिभावक दिव्यांग बेटे-बेटियों के जोड़े बनाने की रखें नींव : सुमन

उन्होंने बताया कि आस्था एवं फाउंडेशन ने दिव्यांग बेटे-बेटियों का बायोडाटा दिव्यांग हमसफर डॉट कॉम बेवसाइट पर अपलोड किया हैं, जिसके माध्यम से दिव्यांग बेटे-बेटियों के अभिभावक बायोडाटा के अनुसार मंथन करके परिचय में भाग लेकर आपस में वैवाहिक विषय पर चर्चा कर सकते हैं। पुनर्वास केंद्र की संचालिका एडवोकेट सुमन शर्मा व फाउंडेशन के सीईओ महेश रिजवानी ने बताया कि फाउंडेशन ने इससे पहले दिल्ली, इंदौर व राजस्थान तीन स्थानों पर दिव्यांग बेटे-बेटियों का वैवाहिक परिचय करवाया हैं। शर्मा एवं रिजवानी ने बताया कि सामाजिक परिवेश के बदलते माहौल में सामान्य बेटे बेटियों की शादियों में अनेक अड़चन आ रही हैं।

हमारा समाज से अनुरोध हैं कि वे दिव्यांग बेटे बेटियों के प्रति सकारात्मक रवैया अपनाएं और उन्हें मुख्य धारा में लाने के लिए सहयोग करें। उन्होंने कहा कि ये परिचय सम्मेलन जाति एवं गोत्र की बाधाओं से ऊपर उठकर दिव्यांग बेटे-बेटियों के जोड़े बनाने के लिए वरदान साबित होगा। आस्था संस्था के संस्थापक विजय शर्मा एवं फाउंडेशन के ज्वाइंट सीईओ बाबूलाल मीणा ने बताया कि उक्त परिचय सम्मेलन पूर्णत नि:शुल्क हैं, किसी से कोई पैसा नहीं लिया जा रहा, बशर्ते अभिभावक अपने दिव्यांग बेटे बेटियों की कार्यशैली एवं उनकी योग्यता को स्पष्टता के साथ दर्शाएं। शर्मा एवं मीणा ने बताया कि दिव्यांग बेटियों के बायोडाटा का विवरण बेवसाइट पर कोई भी दिव्यांग बेटे का अभिभावक देख सकता हैं, लेकिन उनका मोबाइल नंबर बेवसाइट पर हाइड रखा जाएगा, जिससे कि उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े।

यह भी पढ़ें: Motorola Edge 50 Fusion पर 10 प्रतिशत की छूट, ऐसे उठाएं लाभ

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : हरियाणा महिला विकास निगम का स्टॉल कर रहा है घरेलू उत्पादों की बिक्री