Bhiwani News : पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में आरती, ललिता व रिया रही पहले तीन स्थानों पर

0
65
Bhiwani News : पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में आरती, ललिता व रिया रही पहले तीन स्थानों पर
एनएसएस शिविर में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लेते स्वयं सेवक।
  • एनएसएस शिविर के छठे दिन सडक़ सुरक्षा जागरूकता व पोस्टर मेकिंग आयोजित
  • विद्यार्थियों में समाजिक कार्य करने की लगन भी पैदा करते है एनएसएस शिविर : रामधन शास्त्री

(Bhiwani News) भिवानी। जिला के गांव सांगा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जारी राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर में प्राचार्य अशोक कुमार पहल के मार्गदर्शन एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी रामधन शास्त्री के नेतृत्व में छठे दिन मंगलवार को सडक़ सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया। इस मौके पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें आरती, ललिता, रिया क्रमश: पहले, दूसरे व तृतीय स्थान पर रहे।

उन्हें सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका प्राईमरी मुखिया सुखबीर, मिडल हैड सज्जन व प्रवक्ता अजय कुमार ने निभाई। स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए प्राचार्य अशोक कुमार पहल ने सडक़ किनारे खींची हुई सफेद पट्टी के नियम को हमेशा ध्यान रखने, बाइक व कार को सडक़ पर लाने से पहले मूल कागजात साथ रखें, दोपहिया वाहन पर हेलमेट व चौपहिया वाहन पर सीट बेल्ट लगाने, नशा करके वाहन ना चलाने के लिए प्रेरित किया।

यातायात के नियम सडक़ हादसों को रोकने के लिए बनाए गए

उन्होंने कहा कि यातायात के नियम सडक़ हादसों को रोकने के लिए बनाए गए है। जब हम नियमों का उल्लंघन करते है तो हादसे होने की संभावना प्रबल हो जाती है। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी रामधन शास्त्री ने कहा कि ए एनएसएस शिविर बच्चों में नई ऊर्जा का संचार करते है तथा बच्चों में सामाजिक कार्य करने की लगन भी पैदा करता है, जिसके चलते आगे चलकर बच्चे अच्छे समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर प्रवक्ता सुरेंद्र कुमार मिगलानी, सुमन, पूनम रानी सहित समस्त स्टाफ सदस्य व स्वयं सेवक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : बाबू मंगूराम मुग्गोवालिया ने जातिगत भेदभाव व अन्याय के खिलाफ किया संघर्ष : डॉ . राजू मेहरा जताई