Bhiwani News : राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भिवानी के हलवासिया स्कूल की छात्रा ने आकांशा किया प्रथम स्थान हासिल

0
53
Bhiwani News : राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भिवानी के हलवासिया स्कूल की छात्रा ने आकांशा किया प्रथम स्थान हासिल
राष्ट्रीय प्रतियोगिता की विजेता हलवासिया स्कूल की छात्रा आकांक्षा को सम्मानित करते अतिथिगण।
  • राष्ट्रीय प्रतियोगिता की विजेता छात्रा के सम्मान में हलवासिया स्कूल में सम्मान समारोह आयोजित

(Bhiwani News) भिवानी। भिवानी के हलवासिया विद्या विहार में 9वीं कक्षा की छात्रा आकांक्षा श्योराण को सम्मानित करने हेतु अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भिवानी डाकघर के अधीक्षक संजय कुमार तथा उनके साथ पोस्ट ऑफिस कार्यकर्ता कृष्ण कुमार एवं तनुज पहुंचे तथा छात्रा आकांक्षा श्योराण को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित पत्र लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र एवं 25 हजार रूपये की राशि का भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर हालही में श्री राम मंदिर अयोध्या पर जारी हुई डाक टिकट भेंट कर विद्यालय प्रशासक शमशेर सिंह अहलावत व प्राचार्य विमलेश आर्य को सम्मानित किया गया। इस मौके पर डाकघर अधीक्षक संजय कुमार ने बताया की पोस्टल यूनियन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में हर वर्ष हज़ारों विद्यार्थी भाग लेते हैं, उन सभी छात्रों में अपनी उत्कृष्ट लेखनी का परिचय देते हुए हलवासिया विद्या विहार की छात्रा आकांक्षा श्योराण ने शानदार उपलब्धि से भिवानी जिला के साथ-साथ हरियाणा राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय का मान बढ़ाया है।

गौरव का विषय

इस मौके पर हलवासिया विद्या विहार के प्राचार्य विमलेश आर्य ने बताया कि इससे पहले विद्यालय के छात्र अभिनव वशिष्ठ भी यूनिवर्सल पोस्टल प्रतियोगिता में पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर 25 हजार रुपये का पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। इसी क्रम में राज्य स्तर पर यह विद्यालय की दूसरी बड़ी सफलता है जो कि गौरव का विषय है।

उन्होंने बताया कि दूसरी तरफ कक्षा छठी के छात्र देवेन संधू ने गुरुदेव इंदौर स्टेडियम संत नगर सिरसा में बैडमिंटन में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3100 की राशि, प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। छात्र देवेन संधू 57 हरियाणा स्टेट सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में भी प्रथम स्थान अर्जित कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें : Jind News : जिले की मंडियों में 2285.2 मीट्रिक टन सरसों की खरीद