• भाषण, रंग भरो सहित विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से बताया पर्यावरण संरक्षण का महत्व

(Bhiwani News) भिवानी। धरा है तो यह जीवन सुरक्षित है, हम अपने जीवन के सभी कार्यकलाप केवल एक ही स्थिति में पूर्ण कर पाएंगे, जब हमारी पृथ्वी सुरक्षित होगी तभी मानव जाति का कल्याण होगा। क्योंकि हमारा अस्तित्व पृथ्वी के अस्तित्व के साथ सीधा-सीधा जुड़ा हुआ है।

यह बात स्थानीय सैक्टर-13 स्थित दि ऑकवुड स्कूल में पृथ्वी दिवस पर मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में पृथ्वी और हम विषय पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्य सज्जन भारद्वाज ने कही। उन्होंने कहा कि यह एक जागरूकता कार्यक्रम है, जो इस बात की गंभीरता को बताता है कि हमारी पृथ्वी को बचाने के लिए विश्व स्तर पर गंभीर प्रयास करने की आवश्यकता है।

पृथ्वी पर होने वाले प्रदूषण और उस प्रदूषण से पृथ्वी को होने वाले गंभीर खतरों पर चर्चा की गई

विद्यालय में प्रात: कालीन सभा में पृथ्वी दिवस विषय पर विद्यार्थियों, अध्यापकगण तथा मैनेजमेंट सदस्यों के साथ मिलकर इस गंभीर विषय पर एक सुंदर कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें बच्चों को पृथ्वी पर होने वाले विभिन्न कार्यकलापों से पैदा होने वाले प्रदूषण और उस प्रदूषण से पृथ्वी को होने वाले गंभीर खतरों पर चर्चा की गई।

इस अवसर पर बहिन महक, वाणी, प्रेरणा, रितिका, सारिका, वंशिका तथा भैया अभिराज व विवान ने कविताओं के माध्यम से अपने विचार रखें। कक्षा छठी व सातवीं की छात्राओं ने भाषण के माध्यम से पृथ्वी को बचाने का संदेश दिया। बाल वर्ग के बच्चों के लिए पृथ्वी से संबंधित रंग भरो कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : आदर्श महिला महाविद्यालय बेसिक फस्र्ट एड एवं आपदा प्रबंधन शिविर आयोजित