(Bhiwani News) भिवानी। संयुक्त किसान मोर्चा एवं केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान-मजदूरों की मांगों को लेकर अनुशासनात्मक ढंग से ट्रैक्टर मोटर साईकल परेड निकाली।
डा. स्वामीनाथन आयोग के अनुसार सी2+50 प्रतिशत न्यूनतम समर्थन मूल्य की संवैधानिक गारंटी केंद्र सरकार दे : संयुक्त किसान मोर्चा नेता
संयुक्त किसान मोर्चा नेता कामरेड ओम प्रकाश, व्यापारी नेता देवराज महता व युवा कल्याण संगठन के संरक्षक व किसान नेता कमल सिंह प्रधान, सीटू जिला सचिव कामरेड अनिल कुमार व महिला नेत्री संतोष देशवाल ने कहा कि किसान मजदूरों की मांगें डा. स्वामीनाथन आयोग के अनुसार सी2+50 प्रतिशत न्यूनतम समर्थन मूल्य की संवैधानिक गारंटी केंद्र सरकार दे, बिजली का निजीकरण वापिस हो, नए मंडी कानून का प्रारूप वापिस हो किसान मजदूर कर्ज मुक्त हो, सेना में अग्नि पथ रद्द होकर नियमित भर्ती शुरू हो, मजदूरों के चार कोड रद्द किए जाए , पुराने श्रम कानून बहाल हो, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार पर बजट बढ़ाया जाए, मनरेगा पर बजट बढ़े , सार्वजनिक क्षेत्र का निजिकरण बंद हो, पुरानी पैंशन बहाल हो आदि मांगों के लिए यह ट्रेक्टर परेड निकाली गई। यदि सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो देश के स्तर पर बड़ा आंदोलन होगा।
यह भी पढ़ें: Yamunananagar News : 10.90 ग्राम हेरोइन (स्मैक) के साथ महिला गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24+ पर 40,000 का डिस्काउंट