Bhiwani News : राजकीय महाविद्यालय लोहारू में संविधान की प्रस्तावना पर विशेष कार्यक्रम आयोजित

0
69
Bhiwani News : राजकीय महाविद्यालय लोहारू में संविधान की प्रस्तावना पर विशेष कार्यक्रम आयोजित
संविधान की प्रस्तावना दिवस पर कॉलेज छात्रों को जागरूक करते स्टाफ सदस्य।

(Bhiwani News) लोहारू। स्थानीय चौ. बंसीलाल राजकीय महाविद्यालय में उच्चतर शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शुक्रवार को संविधान प्रस्तावना के महत्व पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार चहल ने संविधान और प्रस्तावना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान की प्रस्तावना भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों और आदर्शों का सार है।

सभी विभागों में संविधान की प्रस्तावना फ्रेम करवाकर लगाई गई

यह हमें न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व की ओर प्रेरित करती है। आज हमें इस प्रस्तावना को न केवल पढ़ने की आवश्यकता है, बल्कि इसके मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के सभी विभागों में संविधान की प्रस्तावना फ्रेम करवाकर लगाई गई और विद्यार्थियों तथा प्राध्यापकों ने सामूहिक रूप से प्रस्तावना का वाचन किया।

प्राचार्य के साथ सभी ने संविधान की गरिमा और इसके प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. सुखबीर सिंह, डॉ. बजरंग, डॉ. रमेश कुमार, डॉ. सुजीत कुमार, डॉ. नीलम, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. वीरेंद्र सिंह, डॉ. रहमान खान, डॉ. अंजू, सरिता, और डॉ. पूनम सहित कई प्राध्यापक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने संविधान के प्रति अपनी आस्था और सम्मान व्यक्त करते हुए उत्साहपूर्वक भाग लिया। महाविद्यालय परिसर में इस आयोजन ने संविधान के मूल्यों को समझने और उनके प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की।

यह भी पढ़ें : Jind News : राजकीय महाविद्यालय में संविधान दिवस पर छात्रों ने ली प्रस्तावना की शपथ