(Bhiwani News ) भिवानी। भिवानी में बीती रात बीच सडक़ फौजी के सामने उसके भाई की कुछ बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। हत्या की इस सनसनीखेज वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चला है, पर पुलिस जांच में जुटी है। पूरा मामला बीती रात मिनी बाईपास पर कदम अस्पताल के सामने का है। जहां कुछ युवक बाइक पर आते हैं और नवीन के पेट में एक के बाद एक कई बार चाकुओं से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर देते हैं। नवीन वहां पर गिर जाता है और जब उसे नागरिक अस्पताल लेकर गए तो चिकित्सकों ने उसे मृतक घोषित कर दिया।

हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ

बताया जाता है कि नवीन अपने फौजी भाई को छुट्टी मिलने पर दिल्ली से लेने गया था। दोनों भाई भिवानी से अपने गांव अजीतपुर जा रहे थे। तभी नवीन के पास उसके साथियों का फोन आता है। वो उसे कदम अस्पताल के पास बुलाते हैं और वहां चाकुओं से हमला कर देते हैं। ये पूरी घटना वहाँ सीसीटीवी में कैद हो जाती है। मृतक नवीन के फौजी भाई संदीप ने बताया कि हमलावर हमारे ही गांव के तीन चार युवक थे। जिन्होंने फोन कर नवीन को यहां बुलाया और चाकुओं से हमला कर जान से मार डाला। वहीं डीएसपी अनूप ने बताया कि हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। हत्या के सही कारणों का पता तो पुलिस जांच व आरोपियों की गिरफ़्तारी के बाद पता चलेगा। पर बताया जाता है कि नवीन का इन युवकों से कुछ दिन पहले जन्मदिन की पार्टी पर कहासुनी हुई थी। शायद उसी को लेकर नवीन की हत्या की गई है। पर रोज़ बढ़ते अपराध से हर कोई हैरान है। लेकिन इस बार बीच सडक़ फौजी के सामने उसके भाई की निर्मम हत्या कई सवाल खड़े करती है।

 

यह भी पढ़ें:  Bhiwani News : लोहारू में विकसित करवाया जाएगा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का रिहायशी सेक्टर: वित्त मंत्री जेपी दलाल