(Bhiwani News) लोहारू। हरियाणा प्रदेश के किसान आंदोलनों में पहले बलिदान हुए महावीर सिंह फरटिया की 42 वीं बरसी पर 19 फरवरी को बलिदानी किसान भवन में कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें भिवानी जिले के अलावा अनेक जिलों से किसान पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।
हर वर्ष की तरह 19 फरवरी को बलिदानी महावीर सिंह को श्रद्धांजलि दी जाएगी
यह जानकारी देते हुए बलिदानी किसान महावीर भवन के मैनेजर उमेद सिंह फरटिया ने बताया कि हर वर्ष की तरह 19 फरवरी को बलिदानी महावीर सिंह को श्रद्धांजलि दी जाएगी तथा उसके परिजनों के अलावा बलिदानी के नाम से जमीन दान करने वाले हरिसिंह दलाल परिवार और घायल हुए किसान के परिवार को सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में किसानों द्वारा अनेक प्रस्ताव रखे जाएंगे तथा आगामी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। किसान महावीर सिंह फरटिया 19 फरवरी 1981 को किसान आंदोलन के दौरान गोलियां लगने से शहीद हुए थे।
यह भी पढ़ें : Jind News : जिला प्रशासन एवं एनडीआरएफ ने चौपाल कार्यक्रम किया आयोजित