Bhiwani News : अपनी राजधानी अपना हाईकोर्ट बनवाने की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

0
130
A memorandum was submitted to the SDM demanding to establish a High Court in our capital
अपनी राजधानी अपना हाईकोर्ट बनवाने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए संयोजक एवं गणमान्य लोग।

(Bhiwani News) लोहारू। बुधवार को एसकेएम के बैनर तले विभिन्न गांवों के गणमान्य लोगों ने अपनी राजधानी अपना हाईकोर्ट बनवाने की मांग को लेकर संयोजक बिमला लाखलाण की अगुवाई में एसडीएम अमित कुमार को ज्ञापन सौंपा गया। संयोजक एवं वक्ता बिमला चौधरी ने बताया कि इस अभियान को अब तक अधिकतर बार एसोसिएशनों ने इस अभियान का समर्थन कर चुकी हैं और उनमें समर्थन के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं व अन्य सामाजिक संगठन भी इस अभियान में बढ़ चढकर भाग ले रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हरियाणा को पंजाब से अलग हुए अब तक 57 वर्ष हो गए हैं। लेकिन हरियाणा को अलग से राजधानी और हाईकोर्ट नहीं मिला। संयुक्त पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ को केंद्र प्रशासित घोषित कर दोनों राज्यों की सांझी राजधानी बना दिया गया। हरियाणा को अलग होने के बावजूद भी आज तक पहचान नहीं मिल पाई है। उन्होंने कहा कि विडंबना इस बात की भी है कि रेलवे स्टेशन पंचकूला बनाया गया है और पूरी दुनिया के नक्शे पर इसे चंडीगढ़ का रेलवे स्टेशन कहा जाता है। इसी तरह एयरपोर्ट के लिए हरियाणा का योगदान भी है। लेकिन इसे मोहाली का एयरपोर्ट कहा जाता है। मांग के समर्थन में बोलते हुए बिमला चौधरी ने कहा कि हरियाणा का अलग हाई कोर्ट नहीं होने के कारण हरियाणा के जजों को टाइम पर प्रमोशन भी नहीं मिल पाता है।

 

अलग हाई कोर्ट बनेगा तो लोगों को समय उनको न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा भले ही वे अलग राजधानी और अलग हाईकोर्ट की मांग कर रहे हैं। लेकिन चंडीगढ़ पर हरियाणा का हक नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का एकमात्र राज्य है जिसकी अपनी राजधानी नहीं है और प्रदेशों के विपरीत यहां राजभाषा चंडीगढ़ का प्रयोग किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को प्रमुखता से उठते और केंद्र व प्रदेश सरकार पर दबाव बनाने के लिए समाज के सभी वर्गों को साथ लिया जाएगा। इस अवसर पर भाकियू के युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद, जिला प्रधान मेवा सिंह आर्य , खंड प्रधान रविंद्र कस्वां, आजाद सिंह भूंगला,रवि आजाद, प्रदेश सचिव धर्मपाल बारवास, प्रदेश उपाध्यक्ष खाप 84 प्रधान कर्मबीर, तोशाम प्रधान सुरत सिंह पहलवान, रामसिंह शेखावत, नरेंद्र फरटिया, हवा सिंह बलोदा, जयसिंह, सुमेर सिंह गिगनाऊ, भरत सिंह, इन्द्र सिंह, गोपीचंद, जगत सिंह, धर्मपाल फरटिया, फूल सिंह, उमेद सिंह फरटिया, बंसी, हवा सिंह, अवतार, सतबीर आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Bhiwani News : कमांडो अमित ने बाक्सिंग पुलिस गेम्स में जीता गोल्ड

 यह भी पढ़ें: Jind News : महाविद्यालयों में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए हुई ओपन काउंसलिंग

 यह भी पढ़ें: Jind News : भिवानी रोड कालोनीवासियों ने थाली बजा किया प्रदर्शन