Bhiwani News : किसान व हिसार एक्सप्रेस को भिवानी जंक्शन से संचालन करवाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

0
93
किसान व हिसार एक्सप्रेस को भिवानी जंक्शन से संचालन करवाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
किसान व हिसार एक्सप्रेस को भिवानी जंक्शन से संचालन करवाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

(Bhiwani News) भिवानी। एसयूसीआई कम्युनिस्ट पार्टी जिला कमेटी भिवानी का प्रतिनिधिमंडल भिवानी जंक्शन पर किसान व हिसार एक्सप्रेस की ठहराव को सिटी स्टेशन की बजाए पुराने नियम के हिसाब से भिवानी जंक्शन से संचालन करवाने के लिए भिवानी रेलवे स्टेशन मास्टर की मार्फत रेल मंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन की मार्फत मांग करते हुए पार्टी के जिला सचिव कामरेड रोहताश सिंह सैनी ने बताया कि किसान एक्सप्रेस और हिसार एक्सप्रेस ट्रेनों को मुख्य भिवानी रेलवे स्टेशन के बजाय भिवानी सिटी स्टेशन से संचालित करने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय से बड़ी संख्या में यात्रियों को भारी सुविधा हो रही है।

बच्चे और महिलाओं को सिटी स्टेशन पर जाने में काफी दिक्कत का सामना

इनमें दादरी साइड से रेलवे में आने वाले किसान और बच्चे और महिलाओं को सिटी स्टेशन पर जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। भिवानी जिला के आम नागरिकों को भी असुविधा का सामना करना पड़ता है। सिटी स्टेशन शहर से काफी दूर होने व सुनसान जगह पर होने के कारण महिलाओं को काफी खतरा है, क्योंकि यह शहर से 6 किलोमीटर दूरी पर स्थित है।

इसलिए हम रेल मंत्री महोदय से अपील करते है कि दोनों ट्रेनों का ठहराव पुरानी नीति के तहत भिवानी के पुराने मैन जंक्शन से होकर ही चलाया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला कमेटी सदस्य फूलचंद, कामरेड धर्मवीर, कामरेड राजकुमार, राजाराम दिनोद, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Vivo V50 की कीमत में गिरावट, और ये बेहतरीन ऑफर