(Bhiwani News) भिवानी। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव एवं नगर व्यापार मंडल के प्रधान भानु प्रकाश के नेतृत्व में उपायुक्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ऑनलाइन ट्रेडिंग के विरोध में तथा जीएसटी का सरलीकरण करने के लिए ज्ञापन सौंपते हुए भानु प्रकाश ने बताया ऑनलाइन ट्रेड तथा मेट्रो ट्रेड तीव्र गति से विभिन्न तरह के डिस्काउंट व इन्सेंटिव के प्रलोभन देकर उपभोक्ताओं तक पहुंच रहा है।
मेट्रो ट्रेड तीव्र गति से विभिन्न तरह के डिस्काउंट व इन्सेंटिव के प्रलोभन देकर उपभोक्ताओं तक पहुंच रहा है
ट्रेड में बेडमे प्रैक्टिस अपना कर बाजार में बैठे व्यापारियों का ट्रेड बंद करवाने के लिए प्रयासरत है। बाजरो में बैठा व्यापारी, उद्योग तथा कंज्यूमर के बीच की पुलिया का काम करता है और ऑनलाइन ट्रेड इस पुलिया को तोड़ने के लिए आमदा है, इसे रोका जाना चाहिए नहीं तो बाजार व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो जाएगी और ऑनलाइन ट्रेड करने वाली इन मल्टीनेशनल कंपनियों के हाथ में सारा ट्रेड चला जाएगा।
फिर बाजार पर उनकी मोनोपोली हो जाएगी जो कंज्यूमर के लिए घातक है साथ ही लाखों व्यापारियों को बेरोजगार कर देगी। उन्होंने कहा कि यदि ऑनलाइन ट्रेड एवं मेट्रो ट्रेड इसी तरह से विस्तार करता रहा तो बाजार में बैठे करोड़ व्यापारी बेरोजगार हो जाएंगे और व्यापारियों के व्यापार में लगे हुए करोड़ों कर्मचारी, मजदूर आदि के परिवार बेरोजगार होने के कारण सरकार पर बोझ बनेंगे। इस अवसर पर दादरी गेट के प्रधान राजकुमार यादव, रोहतक गेट के प्रधान राकेश गौड़, कपड़ा बाजार के प्रधान प्रवीण नारंग, हांसी गेट से आशीष अंचल आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण परिषद ने 10 पौधें रोपित कर मनाया प्रकाश पर्व