(Bhiwani News) भिवानी। मजदूर-कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर केंद्रीय ट्रेड यूनियन ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर, जिला कमेटी भिवानी की ओर से प्रदर्शन कर उपायुक्त की मार्फत मुख्यमंत्री के नाम 18 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर एआईयूटीयूसी के राज्य उपाध्यक्ष रामफल, जिला सचिव राजकुमार बासिया, जिला प्रधान धर्मवीर सिंह के अलावा सुशील कुमार, बबलू, राजेराम, सतबीर, बिल्लू आदि कई मौजूद रहे।

मजदूर-कर्मचारियों की कठिनाइयां आये दिन बढ़ती ही जा रही

धर्मवीर सिंह ने कहा कि हरियाणा प्रदेश के मजदूर-कर्मचारियों की कठिनाइयां आये दिन बढ़ती ही जा रही हैं। महंगाई उनके घरेलू बजट को बिगाड़ रही है। भ्रष्टाचार व बेरोजगारी चरम पर होने से वे तबाही की कगार पर हैं। आलम यह है कि 12-12 घंटे लगातार काम लेने के बाद भी अधिकतर मजदूरों को न्यूनतम वेतन से भी महरूम रखा जा रहा है। उन्हे कभी भी नौकरी से निकाल दिया जाता है। उनकी नौकरी की कोई भी सुरक्षा नहीं है।

इससे मजदूरों में भारी रोष व्याप्त है। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मांग करते हुए कहा कि मजदूर-विरोधी चार लेबर कोड रद्द किए जाए, मजदूरों के हित में श्रम कानूनों को लागू किया जाए, ट्रेड यूनियन अधिकारों को बहाल किया जाए।

कार्य दिवस के घंटे बढ़ाने के बजाय 8 घंटे से घटाकर 6 घंटे का कार्य दिवस किया जाए, बिजली बिल-2023 वापस लिया जाए, प्रीपेड स्मार्ट बिजली मीटर लगाने बंद किए जाए, रोजगार का अधिकार संविधान में मौलिक अधिकार के रूप में दर्ज किया जाए, आंगनवाड़ी, आशा, मिड डे मील कर्मियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाने सहित अन्य मांगें प्रमुख है।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : बावड़ी गेट पर ठप्प सीवर व्यवस्था का स्थायी समाधान निकाले विभाग : कामरेड ओमप्रकाश