• चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार स्थापित करें स्ट्रांग रूम : महावीर कौशिक

(Bhiwani News) भिवानी। जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक ने जिला के सभी रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि भारत चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार स्ट्रांग रूम तैयार किया जाए। जिला निवार्चन अधिकारी चुनाव तैयारी को लेकर सभी रिटर्निंग, सहायक रिटर्निंग व चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

सुरक्षा के दृष्टिगत स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल तैनात रहेंगे और कमरों के अंदर सीसीटीवी कैमरों से नजर रहेगी

उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम की तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ही स्ट्रांग रूम के लिए सभी निर्धारित मापदंड पूरे होने चाहिए। सुरक्षा के दृष्टिगत स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल तैनात रहेंगे और कमरों के अंदर सीसीटीवी कैमरों से नजर रहेगी।

उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम की 100 मीटर की परिधि में केवल पैदल आवागमन की व्यवस्था होगी और इस परिधि में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। मतगणना केंद्रों में चुनाव आयोग की हिदायत के अनुसार केवल प्राधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी। महावीर कौशिक ने कहा कि पोलिंग स्टाफ को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की स्थापना का प्रशिक्षण दिया गया है। अगर कोई मशीन खराब होती है तो उसका विवरण की एंट्री आरओ सॉफ्टवेयर में की जाएगी।

महावीर कौशिक ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि मतदान का समय समाप्त होने के बाद पोलिंग पार्टियों को कागजातों की औपचारिकताएं पूर्ण करनी होती है। इस दौरान भी सेक्टर ऑफिसर उनके साथ मौजूद रहेंगे। तमाम औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद वे सभी पोलिंग पार्टियों के साथ स्ट्रांग रूम में पहुंचेंगे। उन्होंने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव से संबंधित किट बैग आदि सामान की जो भी जरूरत है, उसकी सूची तुरंत उपलब्ध करवाई जाए।

फार्म 17 सी तथा पीएस 05 पर विशेष फोकस करते हुए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक ने कहा कि इन दोनों फॉर्म के डाटा का मिलान सावधानीपूर्वक किया जाए ताकि डेटा में शुद्धता बनी रहे। उन्होंने कहा कि दोनों फार्म के आंकड़ों में कोई भी अंतर नहीं रहना चाहिए। पोल डाटा तथा पोलिंग डे रिपोर्ट के कार्य को लेकर विधानसभा वाइज नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं।

महावीर कौशिक ने निर्देश देते हुए कहा कि वोटर स्लिप के लिए रजिस्टर तैयार किया जाए

उल्लेखनीय है कि फार्म पीएस 05 में पोलिंग स्टेशन के वोटर टर्न आउट की रिपोर्ट होती है। जबकि फार्म 17 सी ईवीएम का सीरियल नंबर, मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या, मशीन में दर्ज किए गए वोट व बैलेट पेपर आदि का विवरण होता है। महावीर कौशिक ने निर्देश देते हुए कहा कि वोटर स्लिप के लिए रजिस्टर तैयार किया जाए। इस रजिस्टर में वितरित की गई वोटर स्लिप का पूरा विवरण दर्ज करना होगा।

उन्होंने निर्देश दिए की अब तक प्राप्त फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र (एपिक) का वितरण तुरंत प्रभाव से बीएलओज के माध्यम से सुनिश्चित किया जाए। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त एवं बवानी खेड़ा के रिटर्निंग अधिकारी हर्षित कुमार, एसडीएम एवं भिवानी का रिटर्निंग अधिकारी महेश कुमार, तोशाम के एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी अशवीर नैन, लोहारू के एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी मनोज कुमार दलाल आदि मौजूद थे।

 

ये भी पढ़ें : Navratri News : शारदीय नवरात्र पर्व 3 अक्टूबर से, इस बार दस दिन के होंगे नवरात्र