Bhiwani News : सांस्कृतिक र्काक्रमों के आयोजन को लेकर म्हाारी संस्कृति म्हारा स्वाभिमान संगठन की बैठक आयोजित

0
141
A meeting of the Mhari Sanskriti Mhara Swabhiman organisation was organised to organise cultural programmes
बैठक में चर्चा करते म्हारी संस्कृति म्हारा स्वाभिमान संगठन के सदस्य।
  • हरियाणा का इतिहास लोक गाथाओं से भरा हुआ, जरूरत बस जागरूकता की : हनुमान कौशिक

(Bhiwani News) भिवानी। म्हारी संस्कृति म्हारा स्वाभिमान संगठन द्वारा आगामी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों को लेकर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान कौशिक ने एक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में गंधर्व सभा समिति के संचालक अशोक कौशिक बोहर व विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया और आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई। हनुमान कौशिक ने बताया कि सूर्य कवि पंडित लख्मीचंद की जयंती को लेकर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर प्रदेश के सभी सांस्कृतिक व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों से मुलाकात कर एक बैठक का आयोजन किया जाएगा।

इस बैठक में डीजे व आधुनिक गाने जो समाज में गंदगी फैला रहे हैं उन पर कैसे रोक लगाई जा सके, आज के युवा को कुरीतियों से बचा कर हमारी संस्कृति से कैसे अवगत करवाया जा सके। युवाओं में बढ़ रही नशाखोरी पर कैसे रोक लगाई जाए, उन्हें उच्च शिक्षा व पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, आपसी भाईचारे को कैसे मजबूत बनाया जा सके आदि विषयों पर भी चर्चा की जाएगी। हरियाणा प्रदेश का इतिहास लोक गाथाओं से भरा हुआ है। सब जरूरत है तो युवा पीढ़ी को जागरूक करने की। इस अवसर पर डा. सुरेन्द्र कादियान बड़ेसरा, धर्मवीर नागर, सुनील कौशिक उमरावत, भास्कर कौशिक बोहर, हर्षकुमार, कपिन्द्र शर्मा लाखनमाजरा समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : सैक्टर-23 रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक आयोजित, विभिन्न समस्याओं पर हुई चर्चा