Bhiwani News : हेल्पलाइन नंबर 15100 के संबंध में जिला के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई

0
112
Bhiwani News : हेल्पलाइन नंबर 15100 के संबंध में जिला के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई
फोटो कैप्शन : 29बीडब्ल्यूएन, 04 : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैठक में उपस्थित एडीसी हर्षित कुमार, एडीजे मनीष कुमार, प्राधिकरण के सीजेएम-कम-सचिव पवन कुमार।

(Bhiwani News) भिवानी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया की अध्यक्षता में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) के हेल्पलाइन नंबर 15100 में संबंध में जिला के प्रशासनिक और पुलिस तथा बैठक से जुड़े संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक एडीआर सेंटर में हुई।

हेल्पलाइन नंबर का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के जरूरी दिशा निर्देश दिए गए

जहां बैठक में विशेष रूप से एडीसी हर्षित कुमार, एडीजे मनीष कुमार, प्राधिकरण के सीजेएम-कम-सचिव पवन कुमार उपस्थित रहे। जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया ने कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) ने नागरिकों को कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 15100 जारी किया है। उन्होने जिले के अधिकारियों को अपने-अपने विभागों द्वारा इस हेल्पलाइन नंबर का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।

उन्होंने बताया कि यह नंबर देशभर के लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता और मार्गदर्शन उपलब्ध कराएगा। लोग इस टोल फ्री  नंबर पर फोन करके कानूनी सलाह ले सकते हैं, खासकर यदि उन्हें न्यायिक प्रक्रिया में किसी प्रकार की समस्या या दिक्कत हो तो नि:शुल्क इस राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 15100 का लाभ उठा सकते है।

सेशन जज डीआर चालिया ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह हेल्पलाइन सेवा विशेष रूप से कमजोर वर्गों के लोगों जैसे कि गरीब, महिलाएं, बच्चे, वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए फायदेमंद होगी, ताकि वे अपने कानूनी अधिकारों और समाधान के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें।

बैठक जीएम रोडवेज दीपक कुंडू, डीडीपीओ आशीष मान, डीआरओ सुरेश कुमार, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती संतोष नागर, डिप्टी जेल अधीक्षक, एआईपीआरओ संजय कुमार, देवेन्द्र सहित प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : गांव निमड़ीवाली में किसानों ने मीटिंग कर रूपगढ़ में जारी धरने को मजबूती देने का किया ऐलान