• एमएसपी की मांग को लेकर आज विरोध स्वरूप ट्रैक्टर मार्च निकालकर एसडीएम को सौंपा जाएगा ज्ञापन

(Bhiwani News) लोाहारू। सोमवार को उपमंडल के गांव बारवास में किसान संषर्घ समिति के बैनर तले एमएसपी की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर शंभू बॉर्डर पर 19 दिन से आमरण अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में किसानों की आवश्यक बैठक हुई जिसमें किसानों से जुड़े अहम मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता किसान संषर्घ समिति के प्रधान जगदीश ने की।

एमएसपी की मांग किसानों की जायज मांग

किसान संषर्घ समिति के खंड प्रधान जगदीश बारवास ने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है एमएसपी की मांग किसानों की जायज मांग है सरकार को चाहिए कि देश की अर्थव्यवस्था की रीड किसान की बात को सुनना चाहिए और उसको पूरा करना चाहिए। किसानों ने बैठक में मंगलवार को ट्रैक्टर मार्च निकालने का निर्णय लिया है।

किसान संघर्ष समिति के प्रधान जगदीश, धर्मपाल, रणधीर सिंह बारवास, जगदीश, मनोज, सज्जन सिंह, महेंद्र, जयबीर सरपंच, युद्धवीर, संदीप, सुनील, धर्मबीर, नरेश, रवींद्र, सुरेंद्र आदि ने किसानों बताया कि जगजीत सिंह डल्लेवाल विगत 19 दिन से शंभू बॉर्डर पर आमरण अनश्न पर बैठे हैं।

एसडीएम को किसानों की समस्याओं संबंधित मांग पत्र सौंपा जाएगा

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार का अत्याचार चर्म सीमा पर है। आज किसान की डीएपी, यूरिया, बिजली सप्लाई, एमएसपी, ट्यूबवेल के पेंडिंग बिजली कनेक्शन जैसी बहुत मांगे हैं जिनको लेकर किसान परेशान है। अपनी मांगों और जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनशन के समर्थन में मंगलवार को ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा।

इस दौरान एसडीएम को किसानों की समस्याओं संबंधित मांग पत्र सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही सरकार ने किसानों की एसएसपी पर कानूनी गारंटी आदि की मांग पर विचार नहीं किया तो किसान कड़ा फैसला लेने को मजबूर होंगे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : रेड रिबन प्रकोष्ठ के नेतृत्व में एचआईवी एड्स जागरूकता अभियान