Bhiwani News : भिवानी कलाकार संगठन की बैठक आयोजित, आगामी कार्यो को लेकर हुई

0
134
Bhiwani News : भिवानी कलाकार संगठन की बैठक आयोजित, आगामी कार्यो को लेकर हुई
बैठक में आगामी सामाजिक कार्यो की रणनीति तैयार करते भिवानी कलाकार संगठन के सदस्यगण।
  • सामाजिक ताने-बाने को भी मजबूत बनाते है समाजहित में किए गए कार्य : दीपक गौड

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय बावड़ी गेट स्थित श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर में भिवानी कलाकार संगठन की अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कुलभूषण शर्मा ने की। बैठक के दौरान संगठन द्वारा आगामी समय में किए जाने वाले सामाजिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई तथा निर्णय लिया गया कि वर्ष 2025 को सामाजिक कार्यों को समर्पित करते हुए मनाने का निर्णय लिया गया।

भिवानी कलाकार संगठन पिछले लंबे समय से समाजहित के कार्यो में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाता जा रहा

इस बारे में जानकारी देते हुए उपप्रधान दीपक गौड़ ने कहा कि भिवानी कलाकार संगठन पिछले लंबे समय से समाजहित के कार्यो में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाता जा रहा है, जिसका उद्देश्य समाज के अन्य लोगों को भी इस दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि इस बैठक में वर्ष 2025 में संगठन द्वारा किए जाने वाले सामाजिक कार्यो को लेकर चर्चा हुई।

यह एक जिम्मेदारी है जो समाज और देश को मजबूत और समृद्ध बनाती

जिसमें पौधारोपण, रक्तदान शिविर, जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई में मदद, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सहित अन्य अहम विषयों पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि यह एक जिम्मेदारी है जो समाज और देश को मजबूत और समृद्ध बनाती है। समाज हित में किए गए कार्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास है।

इस अवसर पर प्रधान मनोज सोनी, उपप्रधान दीपक गौड, कोषाध्यक्ष पिंटू वर्मा, सचिव चिराग मेहता, वरदान चौहान, मनीष गुप्ता विजय साउंड, नितिन साउंड, अनिल जुनेजा, मनोज चौहान, मितु पंडित, दीपक बुमराह, सोनू सोहनलाल आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Jind News : शीतकालीन अवकाश में जेबीटी शिक्षक लगा रहा है चौपाल में क्लास