Bhiwani News : अग्रोहा में 10 नंवबर को लगने वाले मेला में भारी संख्या में लोग भाग लेगे : राहुल गर्ग

0
127
A large number of people will participate in the fair to be held on November 10 in Agroha: Rahul Garg
अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय प्रवक्ता राहुल गर्ग समजा के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए।

(Bhiwani News) भिवानी। वैश्य समाज की बैठक अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय प्रवक्ता राहुल गर्ग की अध्यक्षा में तोशाम में हुई। बैठक में वैश्य समाज की समस्याओं पर व समाज के युवाओं को अग्रोहा धाम से जोडऩे के लिए विचार किया गया। वैश्य समाज के राष्ट्रीय प्रवक्ता राहुल गर्ग ने 41वां विशाल वार्षिक मेला 10 नंवबर को प्रात: 6 बजे आरंभ हो जाएगा। जिसमें प्रात: 6 बजे शक्ति सरोवर स्नान, प्रात: 7 बजे सभी मंदिरों में आरती, प्रात: 8 बजे 501 महिला द्वारा भव्य कलश यात्रा, प्रात: 9 बजे छप्पन भोग व 51 सवामणि का प्रसाद, प्रात: 10 बजे से भंडारा व मुख्य कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक भव्य संस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मेलन होगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से महामंडलेश्वर कुमार स्वामी, एक्सेल गु्रप के चेयरमैन डा. सुभाष चंद्रा, पंजाब के कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र गोयल, हिसार विधायिका सावित्री जिंदल, प्रमुख उद्योगपति विनोद सिंगला, राजेश केडिया के अलावा अनेको मंत्री, विधायक व भजन सम्राट कन्हैया मित्तल आदि भाग लेंगे।

 

यह भी पढ़ें : Jind News : प्रशिक्षणार्थियों को दी मिट्टी, पानी की जांच व केंचुआ खाद की जानकारी