Bhiwani News : बहल की अनाज मंडी में 12 अगस्त को होगा विशाल श्रमिक सम्मेलन का आयोजन 

0
124
A huge workers' conference will be organized in the grain market of Bahal on August 12
(Bhiwani News ) लोहारू। लोहारू हलके के बहल कस्बे की अनाज मंडी में 12 अगस्त को सुबह 10 बजे विशाल श्रमिक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस श्रमिक सम्मेलन में 10 से 12 हजार श्रमिक शामिल होंगे। श्रमिक सम्मेलन में प्रदेश के वित्त मंत्री जेपी दलाल तथा श्रम मंत्री मूलचंद शर्मा मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में नए श्रमिकों की कॉपी भी बनाई जाएगी और मौके पर ही पंजीकरण किया जाएगा।
वित्त मंत्री के कैंप कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 अगस्त को सुबह 10 बजे बहल की अनाज मंडी में विशाल श्रमिक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। श्रमिक सम्मेलन में प्रदेश के श्रम मंत्री मूलचंद शर्मा और वित मंत्री जेपी दलाल मौजूद रहेंगे। इस सम्मेलन में श्रमिकों को उनके अधिकारों और कल्याण में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम में  श्रमिकों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। सरकार का उद्देश्य है कि सभी पात्र व्यक्तियों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले।