- कोहरे व धुंध के मौसम में वाहन चालकों को दुर्घटना का भय
(Bhiwani News) लोहारू। लोहारू-पिलानी मुख्य सडक़ मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य अंतिम चरण में चल रहा है तथा इसी वर्ष मार्च या अप्रैल तक कार्य पूरा होने की संभावना है। वहीं दूसरी ओर ओवरब्रिज निर्माण कार्य के दौरान बिजली घर के पास निर्माण के दौरान बीच सडक़ छोड़ा गया भारी भरकम पिलर कभी भी किसी भी समय हादसा हो सकता है।
आलम यह है कि ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूरा न होने के कारण पिलानी की ओर जाने वाले सभी वाहन पुल के नीचे बनाए गए लिंक रोड़ से ही गुजरते है तथा इस लिंक रोड़ पर बीचो बीच पड़ा भारी भरकम पिलर वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। यह भारी भरकम पिलर ठंड के मौसम में कोहरे व धुंध के कारण वाहनों के साथ हादसे का कारण बन सकता है।
अनेक बार दुपहिया वाहन चालक भी इसकी चपेट में आकर घायल हो चुके
तीन दिन पूर्व भी रात के समय छाए कोहरे में इस भारी भरकम पिलर की चपेट में आकर एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि कोहरे के कारण रात के समय कार की स्पीड धीमी थी जिससे उसका अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं अनेक बार दुपहिया वाहन चालक भी इसकी चपेट में आकर घायल हो चुके है।
रेलवे लाइन के ऊपर से ओवरब्रिज निर्माण का कार्य पिछले करीब चार वर्ष से चल रहा
उल्लेखनीय है कि लोहारू-पिलानी मुख्य सडक़ मार्ग पर लघु सचिवालय से गौशाला तक रेलवे लाइन के ऊपर से ओवरब्रिज निर्माण का कार्य पिछले करीब चार वर्ष से चल रहा है। इस निर्माण कार्य के दौरान ओवरब्रिज की निर्माण में प्रयोग किए गए सिमेंटेड पिलर अनेक जगह रखे गए है। स्थानीय बिजलीघर के सामने लिंक रोड़ पर भी एक भारी भरकम पिलर बीच में छोड़ दिया गया है जिस कारण किसी भी समय हादसा हो सकता है।
स्थानीय लोग व वाहनचालक इसे उठाने के लिए अनेक बार गुहार लगा चुके है परंतु रेलवे द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया जो हादसे को निमंत्रण दे रहा है। क्षेत्र के सामाजिक संगठनों व वाहन चालकों ने रेलवे प्रशासन से रेलवे ओवरब्रिज के लिंक रोड पर डाले गए भारी भरकम पिलर को उठाकर अन्यत्र डलवाने की मांग की है ताकि हादसे का भय न रहे।
यह भी पढ़ें : Sirsa News : पतंजलि योग परिवार ने मनाया लोहड़ी व मकर सक्रांति का पर्व