Bhiwani News : पंजाबी समाज की सामाजिक व राजनीतिक उत्थान के लिए समाज की विशाल सभा 29 को

0
132
A huge gathering of the society for the social and political upliftment of the Punjabi society on 29th.
समस्त पंजाबी खत्री सभा के राष्ट्रीय विस्तारक सुरेश अरोड़ा।
  • पंजाबी समाज के हित एवं उत्थान के लिए एकजुट होकर निर्णय लेने की जरूरत : सुरेश अरोड़ा

(Bhiwani News) भिवानी। सामाजिक भाईचारे व एकता की कमी के चलते आज पंजाबी समाज लगातार पिछड़ता जा रहा है। जिसके लिए जरूरी है कि इस दिशा में गहन चिंतन-मंथन कर सामाजिक एकता व भाईचारे को मजबूत किया जाए, ताकि पंजाबी समाज के सामाजिक व राजनीतिक उत्थान को गति दी जा सकें। यह बात समस्त पंजाबी खत्री सभा के राष्ट्रीय विस्तारक सुरेश अरोड़ा ने कही।

उन्होंने कहा कि समाज के एकता व भाईचारे को मजबूत करने के लिए 29 सितंबर को स्थानीय कृष्णा कॉलोनी में समस्त पंजाबी खत्री सभा भिवानी की सभी पंजाबी संस्थाओं चिरंजीव सेवा समिति, शक्ति सभा सभा, पंजाबी कल्याण मंच, सनातन धर्म सभा, पंजाबी जागृती मंच, जामपुर सेवा समिती, कहरोड पक्का महासभा, देवी बाई आश्रम, लाला रामचंद्र मेमोरियल ट्रस्ट, चावला मेमोरियल ट्रस्ट साथ अन्य संस्थान के साथ मिलकर एक विशाल सभा का आयोजन किया जाएगा।

जिसमे विभिन्न मुद्दों पर खुलकर विचार-विमर्श किया जाएगा तथा पंजाबी समाज की बिरादरी की एकता जागरूकता और सामाजिक धार्मिक ओर राजनीतिक मुद्दो पर चर्चा कर जागरूक किया जाएगा। अरोड़ा ने कहा कि सभा में पंजाबी समाज में जरूरतमंद एवं कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए भी गंभीरतापूर्वक विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि समाज के उत्थान के लिए आज एकजुट होकर कोई ठोस निर्णय नहीं किया तो आने वाले कई वर्षो तक इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

Bhiwani News : भिवानी रेडक्रॉस का 3 दिवसीय प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण शिविर संपन्न

Bhiwani News : गांव मानहेरू के टीम कोच विजय रोहिल्ला के नेतृत्व में वेट लिफ्टिंग खिलाडिय़ों ने किया शानदार प्रदर्शन