Bhiwani News : शैक्षणिक भ्रमण के लिए पीएम श्री स्कूल के विद्यार्थियों का भ्रमण दल जैसलमेर रवाना

0
100
A group of students of PM Shri School left for Jaisalmer for an educational tour
पीएम श्री स्कूल के विद्यार्थियों के शैक्षणिक भ्रमण दल को रवाना करती प्राचार्य।

(Bhiwani News) लोहारू। 12 से 16 नवंबर तक जैसलमेर के पर्यटन स्थलों के भ्रमण के लिए लोहारू के पीएम श्री स्कूल के 10 मेधावी विद्यार्थियों का दल सोमवार को रवाना हुआ। भ्रमण दल के विद्यार्थियों को रवाना करते हुए पीएम श्री स्कूल लोहारू की प्राचार्य दर्शना कुमारी ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शैक्षणिक भ्रमण के आयोजन से विद्यार्थियों को भारत की समृद्ध, सांस्कृतिक व ऐतिहासिक विरासत का ज्ञान होता है।

विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण में शामिल होकर अपने ज्ञान में वृद्धि कर यात्रा का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस भ्रमण में छात्राओं को जैसलमेर के प्रसिद्ध स्थलों का अवलोकन करने का अवसर मिलेगा। यात्रा के दौरान छात्राएं नेचर स्टडी कैंप में भी भाग लेंगी और कई रोमांचक गतिविधियों का अनुभव करेंगी। इस दौरान विद्यार्थी मरुस्थल में जीप की सफारी, ऊंट की सवारी, बीएसएफ कैंप का दौरा, तनोट माता मंदिर, लोंगेवाला बॉर्डर और जैसलमेर के अन्य ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेंगे। विद्यालय की प्राचार्य ने कहा कि यह हमारे विद्यालय के लिए गर्व की बात है कि मेरिट सूची के आधार पर 10 छात्राओं का चयन किया गया है।

यह यात्रा न केवल उनके ज्ञान में वृद्धि करेगी, बल्कि उनमें आत्मविश्वास और नेतृत्व कौशल का भी विकास करेगी। यह अनुभव विद्यार्थियों के जीवन में नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक पवन कुमार, श्याम सुंदर सहित सभी शिक्षकगण भी उपस्थित थे।

 

यह भी पढ़ें :  Bhiwani News : समाचार प्रकाशित होने के बाद टूटी नपा प्रशासन की नींद, ठेकेदार से शुरू करवाया फुटपाथ निर्माण कार्य