• विधायक घनश्याम सर्राफ ने किया 40 फुट ऊंचे तिरंगे का लोकार्पण, ग्रामीणों को दी सौगातें

(Bhiwani News) भिवानी। भिवानी हल्के के गांव नांगल में एक भव्य सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय सैनिकों, नंबरदारों, सरपंचों और पूर्व सरपंचों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा विधायक घनश्याम सर्राफ ने ग्रामीणों की कई वर्षों से लंबित मांगों को स्वीकारते हुए कुल 15 लाख रुपये की अनुदान राशि की घोषणा की।

ग्राम पंचायत नांगल एवं श्री श्याम दीवाना मंडल के सदस्यों ने विधायक घनश्याम सर्राफ का स्वागत फूल-मालाओं के साथ साथ जयघोष के साथ स्वागत किया। इसके बाद विधायक ने गांव के मुख्य बस स्टैंड पर 40 फुट ऊंचे तिरंगे का लोकार्पण किया। इस अवसर पर देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत ग्रामीणों ने राष्ट्रगान गाकर अपने हृदय में देशभक्ति की भावना को प्रकट किया। तिरंगा लोकार्पण के बाद विधायक मोटरसाइकिल काफिले के साथ गांव के कम्यूनिटी हॉल पहुंचे, जहां ग्रामीण बुजुर्गों ने उन्हें पारंपरिक पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।

विधायक घनश्याम सर्राफ ने गांव के विकास से जुड़े कई अहम घोषणाएं कीं

सैनिक सम्मान समारोह के दौरान विधायक घनश्याम सर्राफ ने गांव के विकास से जुड़े कई अहम घोषणाएं कीं, जिनमें गांव की तीन विभिन्न वर्गों की धर्मशालाओं के लिए 15 लाख रुपये की सहायता राशि, गांव के जोहड़ से नहर तक डेढ़ किलोमीटर लंबा पक्का नाला बनवाने की स्वीकृति, गांव की फिरनी (चारदीवारी) को पक्का कराने का वादा, गांव के बाहरी क्षेत्र एवं बस अड्डे पर बिजली के खंभों की स्थापना, धारेडू रोड पर स्थित दो दर्जन घरों तक बिजली पहुंचाने की व्यवस्था, ग्रामीणों द्वारा ट्यूबवेल के लिए दिए गए स्थान पर पीने के पानी की व्यवस्था आदी सभी विकास कार्यों को एक माह के भीतर शुरू कर दिया जाएगा ताकि ग्रामीणों को जल्द से जल्द इनका लाभ मिल सके।

समारोह में गांव के पूर्व सैनिकों का भी स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया। इसके साथ ही 7 पूर्व सरपंचों, 6 नंबरदारों, बीडीसी सदस्य अरुण कुमार व जिला पार्षद प्रीति को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। समारोह का मंच का संचालन कामरेड फूल सिंह इंदौरा व जगदीश साहब ने किया। इस अवसर पर ग्राम सरपंच कुलदीप के माध्यम से विधायक को गांव की विभिन्न मांगों से जुड़ा एक मांगपत्र सौंपा गया।

ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी

विधायक घनश्याम सर्राफ ने अपने संबोधन में कहा कि भिवानी हल्के के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। राज्य सरकार ग्रामीण विकास को लेकर पूर्णतया गंभीर है और आने वाले समय में यहां के लोग और भी सुविधाओं से जुड़ सकेंगे।

इस अवसर पर पूर्व बीडीसी प्रवीण, सरपंच कुलदीप, धर्म सिंह फौजी, गौरा सिंह, सोनू, जयबीर फौजी, सतबीर नंबरदार, रमेश नंबरदार, बगड़ावत सिंह, फूल पति, सुशीला देवी, पूर्व सरपंच सूबे सिंह, रामकुमार, राजू सरपंच, वजीर सिंह, रमेश फौजी, सुखबीर फौजी, सुरेश, दलबीर, महेंद्र फौजी, दीवाना सिंह एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे ।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : दुपहिया वाहन मालिकों को बीपीएल श्रेणी से न किया जाए बाहर : संदीप खरकिया