(Bhiwani News) भिवानी। महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में श्रीअग्रवंश परिवार द्वारा स्थानीय दिनोद गेट स्थित भग्गनका मंदिर की बगीची में एक शाम अग्रसेन के नाम से भव्य जागरण का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए श्री अग्रवंश परिवार के संरक्षक नरेश गोयल ने बताया कि जागरण में कलाकार रेशमी शर्मा समस्तीपुर, राजेश गोयल सिरसा, साक्षी अग्रवाल जयपुर, प्रिंस-शुभम नरेला पहुंचे महाराजा अग्रसेन की महिमा का गुणगान किया।
भव्य जागरण के दौरान कृपा सांवरे की परिवार भिवानी द्वारा श्याम दरबार भी सजाया गया
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आयकर विभाग के उपायुक्त आईआरएस मनीष गुप्ता ने शिरकत की तथा सान्निध्य महंत वेदनाथ महाराज का रहा। भव्य जागरण के दौरान कृपा सांवरे की परिवार भिवानी द्वारा श्याम दरबार भी सजाया गया। जागरण में अनेक श्रद्धालु गण मौजूद रहे तथा कलाकारों द्वारा गाए गए भक्ति गीतों पर जमकर झूमे। नरेश गोयल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन महाराज ने समाज को परोपकार एवं समाज सेवा की राह दिखाई थी।
उन्होंने कहा कि एक शाम अग्रसेन के नाम से भव्य जागरण में महाराजा अग्रसेन की महिमा का गुणगान किया गया तथा ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से महापुरुषों के जीवन आदर्श एवं विचारधारा को प्रत्येक जन तक पहुंचाया जा सकता है। इस अवसर पर श्री अग्रवंश परिवार के प्रधान सुदर्शन जिंदल, महासचिव सुभाष खरकिया, सहसचिव संजय हालवासिया व कोषाध्यक्ष विकास गोयल सहित शहर के गणमान्य सदस्यों, मातृशक्ति सहित हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी।
ये भी पढ़ें : Bhiwani News : डोर टू डोर जन जागरूकता सात दिवसीय शिविर का समापन समारोह संपन्न