(Bhiwani News) लोहारू। गोगा नवमी के मौके पर राजस्थान राज्य के गोगामेड़ी धाम पर लगने वाले विशाल मेले के लिए हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश अन्य राज्यों से श्रद्धालुओं का जाना शुरू हो गया है। इस अवसर पर श्याम सुंदर ज्योति मंडल व शहर वासियों के सहयोग से नगर के दादरी रोड पर गोगामेड़ी यात्रियों के लिए 20वां पांच दिवसीय भंडारा शुक्रवार को शुरू किया गया तथा 27 अगस्त तक चलेगा। भंडारे में श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भोजन, पानी व दवाओं की व्यवस्था की गई है। भंडारे का शुभारंभ विधिवत रूप से मलवाणा धाम के महंत सोमबीर भगत ने किया। श्री श्याम सुंदर ज्योति मंडल के पदाधिकारियों सुभाष सैनी, महेंद्र शर्मा, बाबूलाल आदि ने बताया कि कि मंडल द्वारा प्रतिवर्ष गोगामेड़ी जाने वाले यात्रियों को मुफ्त भोजन-पानी उपलब्ध करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि इस भंडारे के दौरान गोगामेड़ी जाने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद के साथ साथ मेडिकल सुविधाएं भी प्रदान की जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि भंडारे के संचालन में शहरवासियों सहित अनेक सामाजिक लोगों का सहयोग मिल रहा है। इस दौरान बंटी तायल, संजय खंडेलवाल, मुकेश सैनी, रिंकू प्रजापत सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर श्री श्याम सेवा समिति द्वारा भी नगर के श्री गोपाल गौशाला के पास गोगामेड़ी यात्रियों के लिए भंडारे का शुभारंभ किया गया। इस दौरान हवन यज्ञ का भी आयोजन किया गया तथा गोगामेड़ी जाने वाले यात्रियों की सुरक्षित यात्रा की कामना की गई। पांच दिन तक चलने वाले इस भंडारे में भी गोगामेड़ी यात्रियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है। इस दौरान श्री श्याम सेवा समिति के सभी पदाधिकारी व अनेक नगरवासी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Jind News :कायाकल्प टीम ने जांची नागरिक अस्पताल की व्यवस्थाएं