(Bhiwani News) भिवानी। शहर में दादरी गेट से हनुमान गेट क्षेत्र की करीब एक दर्जन कॉलोनियों के लोगों को बहुत जल्द सीवरेज जाम की समस्या से निजात मिलेगी। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने यहां सरकुलर रोड़ पर हैवी सुपर शक्कर मशीन से सीवर मेन लाइन की सफाई का कार्य शुरू करवा दिया है, जो कि करीब एक सप्ताह में पूरा हो जाएगा। वाहनों का आवागमन का कार्य कम होने पर सीवर लाइन सफाई का कार्य रात को करीब दस बजे से सुबह करीब तीन बजे तक किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि हनुमान गेट से दादरी गेट तक सरकुलर रोड़ पर काफी लंबे समय से सीवरेज लाइन जाम की समस्या बनी हुई थी। उपायुक्त महाबीर कौशिक ने इस लोगों की समस्या को गंभीरता को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को तुरंत प्रभाव से सीवरेज समस्या को दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए।

डीसी के आदेशानुसार विभाग ने इस समस्या को दुरुस्त करने की कार्रवाई शुरू की। बता दे कि हनुमान गेट से दादरी गेट सीवरेज लाइन से करीब एक दजर्न कालोनियां जुड़ी हुई हैं। इस लाइन के खुलने के बाद इस क्षेत्र की एमसी कॉलोनी, भारत नगर, महाराणा प्रताप नगर, शांति नगर, तेलीवाड़ा, रविदास मंदिर क्षेत्र, बावड़ी गेट, जैन चौक, दादरी गेट, नया हाउसिंग बोर्ड, पतराम गेट, हनुमान गेट, हालुवास गेट, हनुमान ढ़ाणी, पिपली वाडली जोहड़ी व कमला नगर आदि क्षेत्र में कई वर्षों से बनी सीवरेज समस्या दूर होगी। उपायुक्त महाबीर कौशिक ने बताया कि विभाग ने मशीन के माध्यम से सीवरेज लाइन खोलने का कार्य शुरु कर दिया है जो कि एक सप्ताह पूरा हो जाएगा। इस कार्य के संपन्न होते ही इस क्षेत्र में सीवरेज समस्या से निजात मिलेगी।