- करीबन तीन वर्ष पहले हुआ था चौक का शिलान्यास, आज तक नहीं हुआ निर्माण कार्य पूरा : सुरेश सैन
(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय पतराम गेट स्थित चेजारा की ढाणी स्थित सैन समाज मंदिर में वीरवार को सैन समाज की एक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग की अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन सुरेश सैन ने की। बैठक के दौरान एक नई कमेटी का गठन किया गया। जिसमें शुभम भाटी को मीडिया कोऑर्डिनेटर व प्रीतम सैन, विजय कुमार, डा. प्रदीप भाटी, सज्जन कुमार चांग, बालकिशन देवा, कुलदीप, रमन सैन, राधेश्याम कालु, किशन सेन को सदस्य नियुक्त किया गया। नवनियुक्त सदस्यों को संत शिरोमणि सैन महाराज जी की प्रतिमा निर्माण के कार्य संबंधी महत्वूपर्ण जिम्मेवारियां सौंपी गई।
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए पूर्व चेयरमैन सुरेश सैन व कमेटी सदस्य रमन सैन ने बताया कि स्थानीय हांसी रोड़ से चिडिय़ाघर रोड़ की तरफ आने वाले मार्ग पर संत शिरोमणि सैन महाराज जी के नाम से चौक पास हो चुका है, जिसका शिलान्यास पूर्व मंत्री एवं विधायक घनश्याम सर्राफ ने करीबन तीन वर्ष पहले किया था। लेकिन इसके बाद अब तक चौक निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है, जिससे सैन समाज में मायूसी है। उन्होंने बताया कि आज की मीटिंग का उद्देश्य संत शिरोमणि सेन महाराज जी के चौक निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए आगामी रूपरेखा तय करना था। उन्होंने बताया कि बैठक में कमेटी गठित की गई है, जिसका उद्देश्य चौक निर्माण कार्य को पूरा करवाने के लिए जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को अवगत करवाना है। उन्होंने कहा कि भिवानी में संत शिरोमणि सेन महाराज जी के चौक का निर्माण होने से युवा पीढ़ी को राष्ट्रहित में उनके त्याग एवं संघर्ष से रूबरू होने का मौका मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Jind News : एचसीएमएसए की हडताल का नही दिखा व्यापक असर
यह भी पढ़ें: Jind News : समाधान शिविर में आई 6258 शिकायतों में से 4873 का हुआ समाधान
यह भी पढ़ें: Jind News : दनौदा स्थित ऐतिहासिक चबूतरे पर खाप पंचायतों का महासम्मेलन 28 को