Bhiwani News : आपात स्थिति में 9 युवाओं ने पहुंचकर किया रक्तदान

0
149
9 youths donated blood in an emergency situation
रक्तदाताओं को सम्मानित करते शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा।

(Bhiwani News) भिवानी। मौसम बदलने के साथ ही भिवानी में भी डेंगू ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए है। ऐसे मे रक्त की कमी तेजी से बढ रही है। रक्त की पूर्ति केवल नियमित रक्तदान से ही हो सकती है। रक्तवीर राजेश डुडेजा ने बताया कि शुक्रवार को भिवानी के चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में अलग- अलग ब्लड ग्रु्रप के रक्त की जरूरत पड़ी तो एक कॉल पर 9 रक्तदाता अशोक कुमार डिफेंस, विशाल गोयल, वीरेंद्र सिंह, राहुल, जोगेंद्र सिंह, अशोक कुमार, संजय कुमार, राजेश कुमार, संदीप कुमार आए तथा रक्तदान किया।

शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा  ने कहा कि हमारे रक्त से किसी की जान बच जाए इससे बड़ा धर्म और क्या हो सकता है। भविष्य में भी किसी को रक्त की जरूरत होती है तो हम उसके लिए तैयार हैं। सभी को जीवन में बार-बार रक्तदान करना चाहिए।

उन्होंने भिवानी के ऐबी पोजटिव ब्लड के रक्तदाताओं से अपील की कि ब्लड बैंक में इस समय ऐबी पोजटिव रक्त की कमी चल रही है। ऐसे में सक्रिय रक्तदाता सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक ब्लड बैंक में आकर रक्तदान करे व ब्लड की पूर्ति करें।

 

 

ये भी पढ़ें : Bhiwani News : भिवानी जिला के गांव देवसर में पहुंची राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी