Bhiwani News : युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा 9 दिवसीय नशा मुक्त संकल्प यात्रा का हुआ आगाज

0
86
Bhiwani News : युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा 9 दिवसीय नशा मुक्त संकल्प यात्रा का हुआ आगाज
यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी।
  • व्यक्ति, परिवार और समाज को खोखला कर देती है नशे की लत : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
  • नशा मुक्त संकल्प यात्रा मात्र एक आयोजन नहीं बल्कि नशे के खिलाफ है आंदोलन : चरणदास महाराज

(Bhiwani News) भिवानी। नशा न केवल व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि उसके परिवार और पूरे समाज पर भी गंभीर असर डालता है। ऐसे में प्रदेश में नशामुक्त समाज के निर्माण के उद्देश्य से युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट भगवान परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में द्वारा 9 दिवसीय प्रदेश स्तरीय नशा मुक्त हरियाणा संकल्प रथ यात्रा का आयोजन किया गया।

जिसे रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सिरसा से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जानकारी देते हुए समाजसेवी रमेश सैनी ने बताया कि हनुमान जोहड़ी मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज के सान्निध्य में निकाली जा रही 9 दिवसीय नशा मुक्त हरियाणा संकल्प रथ यात्रा प्रदेश के विभिन्न जिलों से होती हुई 5 मई को भिवानी पहुंचेगी तथा यहां इसका समापन किया जाएगा।

यात्रा का उद्देश्य समाज को नशे की बुराइयों से मुक्त करना और जागरूकता फैलाना

उन्होंने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य समाज को नशे की बुराइयों से मुक्त करना और जागरूकता फैलाना है। नशा मुक्त हरियाणा संकल्प रथ यात्रा को रवाना करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है, जो व्यक्ति, परिवार और समाज को खोखला कर देती है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर नागरिक नशे के दुष्प्रभाव से जागरूक हो और एक स्वस्थ तथा स्वच्छ समाज के निर्माण में सहभागी बने।

इस मौके पर बालयोगी महंत चरणदास महाराज ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को नशे के दुष्प्रभावों और उससे होने वाली सामाजिक व आर्थिक हानियों के प्रति सजग करते हुए नशे की आदतों से दूर रहने और सकारात्मक जीवन शैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है।

उन्होंने कहा कि नशा मुक्त संकल्प यात्रा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि नशे के खिलाफ एक आंदोलन है, जो एक व्यक्ति से शुरू होकर पूरे समुदाय को नशे के खिलाफ एकजुट करने का काम करेगा तथा इसके दीर्घकालिक सकारात्मक परिवर्तन भविष्य में देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : 68वीं राष्ट्रीय स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता के लिए भिवानी में चौथे दिन भी जारी रहा प्रशिक्षण शिविर