Bhiwani News : स्पेशल राष्ट्रीय लोक अदालत में किया 9 केसों का निपटारा

0
93
9 cases settled in Special National Lok Adalat
स्पेशल राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों का निपटारा करते सीजेएम।

(Bhiwani News) भिवानी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम पवन कुमार ने बताया कि शनिवार को राष्ट्रीय कानूनी सेवा दिवस के अवसर पर हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय पर स्पेशल राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन की गई। स्पेशल राष्ट्रीय लोक अदालत में भिवानी जिला के सभी अदालतों से स्पेशल राष्ट्रीय लोक अदालत में पुराने से पुराने 50 केसों का चयन किया गया।

जिसमें मौके पर 9 मामलों का निपटारा किया गया। सीजेएम ने बताया कि स्पेशल राष्ट्रीय लोक अदालत वैकल्पिक विवाद समाधान की एक प्रणाली है, जो भारत में बदलते समय के साथ एक प्रणाली के रूप में स्थापित हुई है। स्पेशल राष्ट्रीय लोक अदालत न केवल लंबित विवाद या पार्टियों के बीच उत्पन्न होने वाले विवादों को सुलझाती हैं, बल्कि यह सामाजिक सद्भाव को भी सुनिश्चित करती है, क्योंकि विवाद करने वाले पक्ष अपने मामलों को अपनी पूर्ण संतुष्टि के साथ सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाते हैं। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पवन कुमार ने कहा कि लोक अदालत में बैंक ऋण, दीवानी मामले, चेक बाउंस, राजस्व आदि से संबंधित मामले रखे गए।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : निगम कार्यालयों में लगे समाधान शिविरों में पहुंचीं 10 शिकायतें

यह भी पढ़ें: Charkhi dadari News : ना नगरपालिका ना ग्राम पंचायत, दो पाटों के बीच फंसी बाढड़ा हंसावास खुर्द की जनता