Bhiwani News : हड्डी जांच शिविर में 86 लोगों ने उठाया लाभ

0
95
86 people took advantage of the bone checkup camp
रिबन काटकर कैंप का शुभारंभ करते वरिष्ठ पत्रकार अजय मल्होत्रा।

(Bhiwani News) भिवानी।  दिनोदिन बढ़ते पर्यावरण का दुष्प्रभाव केवल मौसम ही नहीं पड़ रहा। बढ़ते प्रदूषण के साथ लोगों में बीमारियों का खतरा भी लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में व्यक्ति को चाहिए कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए समय-समय पर अपने शरीर की जांच करवाते रहना चाहिए, ताकि किसी भी बीमारी को बढऩे से पहले ही रोका जा सकें। ऐसे में लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जामपुर सेवा समिति द्वारा स्थानीय कृष्णा कॉलोनी स्थित डा. विद्या सागर चैरिटेबल अस्पताल में हर माह के अंतिम रविवार को हड्डी जांच शिविर के आयोजन का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में आयोजित शिविर में 86 मरीजों की जांच की गई।

पर्यावण प्रदूषण के साथ-साथ बढ़ रहा है बीमारियों का खतरा, समय पर जांच जरूरी : पोपली

शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ हरियाणा यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के पूर्व प्रधान व वरिष्ठ पत्रकार अजय मल्होत्रा एवं पार्षद प्रतिनिधि हर्षदीप डुडेजा ने रिबन काटकर किया। शिविर में कल्याणी अस्पताल गुरूग्राम से डा. विक्रांत खन्ना ने अपनी सेवाएं दी। इस मौके पर जामपुर सेवा समिति के प्रधान गोपाल कृष्ण पोपली एवं महासचिव विनोद मिर्ग ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति सजगता ही हमे किसी बड़ी बीमारी के खतरे से बचा सकती है। उन्होंने कहा कि कई हम छोटी बीमारी को हल्के में लेते हुए उसके ईलाज में आनाकानी करते है, लेकिन लापरवाही के चलते ऐसी छोटी-छोटी बीमारियां एक दिन विक्राल रूप ले लेती है। जिसके बाद वह ना केवल मरीज, बल्कि उनके परिजनों के लिए परेशानी का सबब बन जाती है। इसलिए लोगों को समय रहते ही इलाज करवा लेना चाहिए। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को ऐसे शिविरों का लाभ उठाने की अपील की।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : भाजपा का जगाधरी विधानसभा व यमुनानगर विधानसभा स्तरीय बीएलए 2 का प्रशिक्षण वर्ग आयोजित हुआ 

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : हरियाणा कमेटी के स्पोकसमैन अजराना ने लाव लश्कर समेत थामा भारतीय जनता पार्टी का दामन

 यह भी पढ़ें: Bhiwani News : विकास कार्यों के लिए सरकार के पास धन की कमी नहीं : बिसम्बर वाल्मीकि