(Bhiwani News) भिवानी। युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट भिवानी के बैनर तले एवं महात्मा ज्योतिबा फूले धर्मार्थ ट्रस्ट के सहयोग से रविवार को स्थानीय हनुमान ढ़ाणी स्थित हनुमान जोहड़ी नरसिंह मंदिर में डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह-2024 का आयोजन किया गया। इस दौरान हरियाणा सहित हिमाचल, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली से कुल 83 गुरूजी को सम्मानित किया गया, जिनमें हरियाणा प्रदेश से 60 एवं अन्य राज्यों के 23 शिक्षकों को डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक अवार्ड से सम्मानित किया गया।

देश निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है समाज का शिल्पकार शिक्षक : कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी

कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय की कुपलति प्रो. दीप्ति धर्माणी ने शिरकत की तथा अध्यक्षता हनुमान जोहड़ी मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज ने की। मंच का संचालन शिक्षाविद मनोज शर्मा ने किया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा की अलख जगाने के साथ-साथ पर्यावरण व जल संरक्षण, नशा मुक्त भारत, स्वच्छता अभियान व अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी ने कहा कि अध्यापक समाज का शिल्पकार होता है तथा देश निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को बच्चों को शिक्षित करने के साथ ही उनका मनोबल भी बढ़ाना चाहिए। बालयोगी महंत चरणदास महाराज ने कहा कि एक शिक्षक वर्तमान पीढ़ी के निर्माण एवं विद्यार्थियों का मार्गदर्शक होता है, जो कि अपने ज्ञान एवं समर्पण के माध्यम से अनगिनत लोगों के जीवन को आकार देने के साथ उनके जीवन में ज्ञान का प्रकाश बिखेर कर उन्हे उज्ज्वल भविष्य की तरफ अग्रसर करता है। महात्मा ज्योतिबा फूले धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश सैनी ने कहा कि प्रत्येक इंसान के जीवन में शिक्षक का अहम योगदान है। गुरू ही जिंदगी जीने का सार बताते हैं, सिखाते हैं और ज्ञान देते हैं। उस ज्ञान का कैसे उपयोग करना है, ये हम पर निर्भर करता है। इसलिए माता-पिता से भी ऊपर गुरु का दर्जा होता है।

ये शिक्षक हुए सम्मानित

सम्मान समारोह में मोनिका दिल्ली, गगन शर्मा करनाल, मोहनलााल गुरसरयन, बबीता रानी गुरूग्राम, प्रदीप दादरी, मुरारीलाल, देव कुमार मुरादाबाद, मोहनलाल झांसी, नर्बदा देवी कोटली, देव कुमार गाजियाबाद, पुष्पा देवी गाजियाबाद, कुलदीप, हरिकनगम, पवन कुमार, सावित्री देवी, रूचिका भिवानी सोमबीर शास्त्री, बिमलेश, अनिला, राजकुमार मेरठ, रोशनलाल कैथल, मनोज कैथल, राजेश कुमार, ओम सिंह तावडू, प्रियंका तावडू, जोगिंद्र, सरिता देवी, हेमंत अली नूह, सीमा, आबिद हुसैन, तिलकराज, सविता घणघस, सोम्या अग्रवाल, शकुंतला बहल, रजनी भिवानी, सुमित्रा भिवानी, कीर्ति शर्मा भिवानी, सरोज रानी भिवानी, आरती भिवानी, रविंद्र सोहना, मनोज शर्मा भिवानी, बिमला राणा पंचकूला, नोसिनबानो सीतापुर, विरेंद्र, अंजू गुरूग्राम, सुरेश यादव, राहुल कुमार पलवल, लीला जैन पलवल, आनंद शर्मा भिवानी, पूनम तंवर भिवानी, हेमंत भिवानी, मनोज शर्मा भिवानी, अनिता बासोतिया भिवानी, महेश सोहना, प्रवेश सिवाच हथीन, मनोज मास्टर भिवानी, हर्ष शर्मा गुरूग्राम, डा. पवन कुमार नारनौल, सुमन यादव राजस्थान, प्रियंका तावडू, मीनू कुमार तोशाम, सोनिया भिवानी, मीनाक्षी शर्मा भिवानी, राजबीर भिवानी, साधना कामरा भिवानी, मा. सुरेंद्र, नरेश साकला बहल, सुरेंद्र सिंह लोहाच, प्रेमचंद प्रधानाध्यापक, डा. नीलम सांगवान, मीनू कुमारी, विरेन्द्र कुमार, नरेश कुमार बहल, मुनीश चौधरी प्राचार्य, देव कुमार प्राचार्य, राजकुमारी को डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।