(Bhiwani News) लोहारू। विधानसभा चुनावों को लेकर शनिवार को लोहारू हल्के के 246 पोलिंग बूथों पर मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे शुरू की गई। इससे पूर्व पोलिंग एजेंटों की उपस्थिति में पीठासीन अधिकारी द्वारा मॉक पोल करवाया गया। मतदान केंद्रों में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे तथा पुलिस बल व सीआईएसएफ की टुकडिय़ा भी तैनात रही। मतदान शुरू होने के बाद सुबह 11 बजे तक मतदान प्रकिया काफी धीमी रही तथा इसके बाद मतदान ने रफ्तार पकड़ी तथा दोपहर 1 बजे तक मतदान 42.7 प्रतिशत पार कर गया जो सांय तीन बजे तक 58.2 प्रतिशत तक पहुंच गया।
दोपहर बाद मतदान ने पकड़ी रफ्तार, वृद्ध महिलाओं ने दिखाया उत्साह
चार बजे तक 63.7 प्रतिशत मतदान के साथ पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की कतार देखी गई। मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया। सांय पांच बजे तक लोहारू में मतदान प्रतिशत 70.2 फीसदी दर्ज किया गया। मतदान के आखिरी घंटे में मतदान केंद्रों के बाहर लोगों की भीड़ देखी गई तथा सायं 6 बजे के बाद लोहारू के बूथ संख्या 222, 223 पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी थी। सायं 6 बजे तक मतदान 76.6 प्रतिशत दर्ज किया गया। हालांकि चुनाव आयोग द्वारा अधिकृत आंकड़े देर रात तक जारी किए जाने की संभावना है परंतु इतना अवश्य है कि लोहारू के मतदाताओं ने जिलेभर में सबसे अधिक मतदान किया है तथा लोकतंत्र के यज्ञ में बढ़ चढक़र अपनी आहुति दी है।