Bhiwani News : बीआरसीएम ज्ञानकुंज में 75वां स्काउट/गाइड स्थापना दिवस मनाया गया

0
81
75th Scout/Guide Foundation Day was celebrated at BRCM Gyan Kunj
बीआरसीएम ज्ञानकुंज स्काउट्स एंड गाइड्स के बच्चें।

(Bhiwani News) भिवानी। हरियाणा राज्य भारत स्काउट एवं गाइड मुख्यालय के निर्देश पर बीआरसीएम ज्ञानकुंज स्काउट्स एंड गाइड्स और राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय बहल में 3 नवंबर से 9 नवंबर 2024 तक स्काउट/गाइड सप्ताह का आयोजन किया गया। इस अवसर का उद्देश्य बच्चों में सेवा, अनुशासन, नेतृत्व और सामाजिक जिम्मेदारी के महत्व को जागरूक करना था।

कार्यक्रम की शुरुआत ज्ञानकुंज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार झाझरिया, उपप्राचार्या श्रीमती सरस्वती दीक्षित, स्काउट मास्टर जोगेंद्र सिंह, गाइड कैप्टन अमिर जहां और स्काउट मास्टर कुलदीप रोहिला द्वारा ध्वजारोहण और स्काउट प्रार्थना से हुई। इसके बाद बच्चों के लिए निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी, पोस्टर मेकिंग, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और सेवा कार्यों जैसी विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और सेवा भावना का प्रदर्शन किया।

स्काउटिंग बच्चों में नेतृत्व क्षमता और जिम्मेदारी का करती है विकास

प्रधानाचार्य राजेश कुमार झाझरिया ने बच्चों को स्काउटिंग के महत्व को समझाते हुए समाज सेवा और अनुशासन के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग बच्चों में नेतृत्व क्षमता और जिम्मेदारी का विकास करती है। उपप्राचार्या सरस्वती दीक्षित ने बच्चों के व्यक्तित्व विकास में इस कार्यक्रम की भूमिका पर बल देते हुए उन्हें अच्छे नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।

इस सप्ताह के दौरान बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान, और जरूरतमंदों की सहायता जैसे सेवा कार्य किए, जिससे उनमें समाज के प्रति दायित्व की भावना बढ़ी। बीआरसीएम शिक्षण समिति के निदेशक डॉ. एस.के. सिन्हा ने अपने संदेश में बच्चों को पर्यावरण की रक्षा और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए प्रेरित किया। इस विशेष सप्ताह ने बच्चों को स्काउटिंग के आदर्शों के प्रति समर्पण की शपथ दिलाई और समाज सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को सशक्त किया।

 

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : सांस्कृतिक र्काक्रमों के आयोजन को लेकर म्हाारी संस्कृति म्हारा स्वाभिमान संगठन की बैठक आयोजित