Bhiwani News : 7 से 11 दिसंबर तक भिवानी में आयोजित होगी 68 वीं राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता

0
73
68th National Kabaddi Competition will be held in Bhiwani from 7 to 11 December
बैठक को संबोधित करते जिला शिक्षा अधिकारी नरेश महता।
  • 68 वीं राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर भिवानी में बैठक आयोजित : शिव कुमार तंवर

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 68 वीं राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु मंगलवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता भिवानी के खंड शिक्षा अधिकारी शिवकुमार तंवर ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी भिवानी नरेश मेहता उपस्थित रहे।

विभिन्न राज्यों से आने वाली टीमों के लिए ठहरने, भोजन और परिवहन की व्यापक व्यवस्था की गई

बैठक के दौरान नरेश मेहता ने सभी कमेटी इंचार्ज और ड्यूटी स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि यह जिला के लिए बड़े गर्व का विषय है कि राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता लडक़ों और लड़कियों दोनों के लिए यहां आयोजित हो रही है। यह प्रतियोगिता 7 से 11 दिसंबर तक भीम स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। विभिन्न राज्यों से आने वाली टीमों के लिए ठहरने, भोजन और परिवहन की व्यापक व्यवस्था की गई है। साथ ही, टीमों के दस्तावेज़ सत्यापन, वेट कैटेगरी और आई-कार्ड निर्माण के लिए विशेष कमेटियां गठित की गई हैं। उन्होंने बताया कि 6 दिसंबर को आने वाली टीमों का पंजीकरण प्रारंभ होगा।

लडक़ें और लड़कियों की टीमों के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई हैं। सभी टीमों को दस्तावेज़ों के तीन सेट जमा कराने होंगे, जिनकी जांच पूरी सतर्कता के साथ की जाएगी। बैठक के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी शिवकुमार तंवर ने कहा कि इस आयोजन से पूरे भारत को भिवानी जिले की संस्कृति को जानने और समझने का मौका मिलेगा। यह प्रतियोगिता न केवल खेल को बढ़ावा देगी बल्कि सांस्कृतिक आदान-प्रदान का भी माध्यम बनेगी। उन्होंने सभी ड्यूटी स्टाफ को निर्देश दिया कि वे अपनी-अपनी जिम्मेदारियां पूरी निष्ठा के साथ निभाएं और सभी टीमों की हर संभव सहायता सुनिश्चित करें।

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : ग्रुप डी के रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर उम्मीदवारों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन