Bhiwani News : युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बने भिवानी के 68 वर्षीय धर्मपाल शर्मा

0
71
68-year-old Dharampal Sharma of Bhiwani became a source of inspiration for the youth
पदक विजेता बुजुर्ग खिलाड़ी धर्मपाल शर्मा।
  • खेल महाकुंभ नासिक में धर्मपाल शर्मा ने जीते एक सिल्वर व दो ब्रांज मैडल

(Bhiwani News) भिवानी। महाराष्ट्र के नासिक में 23 से 27 अक्टूबर तक वेटेरनस स्पोर्ट्स गेम्स एसोसिएशन नासिक द्वारा तीसरी राष्ट्रीय वेटेरनस स्पोर्ट्स का आयोजन करवाया गया था। इस प्रतियोगिता में भिवानी के बुजुर्ग धर्मपाल शर्मा ने एक बार फिर से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए एक सिल्वर व दो ब्रांज मैडल हासिल किया है। धर्मपाल शर्मा की उपलब्धि पर भिवानी के खेल प्रेमियों में उत्साह है तथा वे धर्मपाल शर्मा की उपलब्धि को युवाओं को एक प्रेरणा स्त्रोत बता रहे है।

प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए पदक विजेता खिलाड़ी धर्मपाल शर्मा ने बताया कि उन्होंने इस प्रतियोगिता में 65 से अधिक आयु वर्ग की 200 मीटर दौड़ में सिल्वर, 400 मीटर रेस तथा 4बाई100 मीटर रिले रेस में एक-एक ब्रांज मैडल हासिल किया है।

उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य अधिक से अधिक युवा वर्ग को खेलों की तरफ आकर्षित करना है, ताकि वे खेलों को अपनाकर शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ बने तथा राष्ट्र की तरक्की में अपना योगदान दें। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कि वे नशे सहित अन्य सामाजिक बुराइयों से दूर रहे तथा सादा जीवन-उच्च विचार की जीवनशैली को अपनाएं। क्योंकि सादा जीवन उच्च विचार ही भावी पीढ़ी को स्वस्थ रहने की प्रेरणा देते है।

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : स्वाधीनता आंदोलन एवं भारत के एकीकरण में सरदार पटेल का अहम योगदान : डॉ. संजय गोयल