• पोलिंग बूथ तक पहुंचने में दिव्यांगों व वृद्ध लोगों को होगी परेशानी, चुनाव से पूर्व मरम्मत की मांग

(Bhiwani News) लोहारू। एक और प्रशासन द्वारा चुनाव की तैयारियों व व्यवस्थाओं को लेकर युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर नगर के राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में स्थापित किए गए 6 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को पहुंचने में  परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

30 जून को हुई तेज बरसात के बाद स्कूल में बना सीसी रोड़ करीब 10 फुट के आसपास धंस गया था

स्कूल में मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए बनाया गया सीसी ब्लॉक का रास्ता पिछले तीन माह से क्षतिग्रस्त है तथा प्रशासन व संबंधित विभाग को अवगत करवाने के बावजूद भी कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा। वहीं दूसरी ओर स्कूल में विधानसभा चुनाव के लिए 6 बूथ बनाए गए है, ऐसे में मतदान के लिए आने वाले वृद्ध व दिव्यांग जन को  परेशानी उठानी पड़ेगी। खंड शिक्षा अधिकारी विजय प्रभा ने बताया कि गत 30 जून को हुई तेज बरसात के बाद स्कूल में बना सीसी रोड़ करीब 10 फुट के आसपास धंस गया था। शहर में जल निकासी व्यवस्था न होने के कारण बरसात के दिनों में सारे शहर का बरसाती पानी स्कूल में आकर एकत्रित होता है।

शिक्षा विभाग द्वारा इस सीसी रोड़ को ठीक करवाने बारे संबंधित विभाग को अवगत करवाया गया परंतु अभी तक कोई रिपेयर नहीं की गई। हालांकि इस सीसी रोड़ का करीब 22 लाख का एस्टीमेट बनवाकर विभाग को भेजा गया है।
ध्यान रहे कि नगर में हाल ही में सीबीएसई बोर्ड के विद्यार्थियों केे लिए स्कूल का नया भवन बनाया गया है।

भवन तक पहुंचने के लिए मुख्य सडक़ मार्ग से लेकर स्कूल तक सीसी रोड़ बनाया गया है। गत दिनों तेज बरसात के कारण सीसी रोड़ करीब 10 फुट के आसपास धंस गया था। विद्यालय के प्राचार्य राजीव आर्य, कमल शर्मा सहित अनेक शिक्षकों ने प्रशासन से गुहार लगाई की जल्द से जल्द इस सीसी रोड़ की मरम्मत करवाई जाए ताकि मतदान के दौरान मतदाताओं को परेशानी ना उठानी पड़े।

वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर यहां मिट्टी भराव कर रास्ते को समतल कराने का प्रयास किया जाएगा

बीईओ विजय प्रभा ने बताया कि चुनाव को लेकर विद्यालय के सभी 6 बूथों पर तैयारियां पूर्ण है लेकिन बूथ तक पहुंचने के लिए मतदाताओं को सीसी रोड़ क्षतिग्रस्त होने के कारण परेशानी होगी। वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर यहां मिट्टी भराव कर रास्ते को समतल कराने का प्रयास किया जाएगा परंतु यदि चुनाव से पहले बरसात आई तो पुन: मिट्टी कटाव होगा जिससे परेशानी और अधिक बढ़ेगी। स्थिति बारें प्रशासन को अवगत करवाया गया है तथा जल्द से जल्द सीसी रोड़ की मरम्मत करवाई जाए।

 

ये भी पढ़ें : Jind News : आम जनता से बिना डर के मतदान करने की अपील को लेकर निकाला फ्लैग मार्च