Bhiwani News : सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंगों के लिए 52 दिव्यांगजनों ने करवाया पंजीकरण

0
3
52 Divyangjans got registered for assistive devices and artificial limbs
शिविर के लिए पंजीकरण कराते दिव्यांगजन।

(Bhiwani News) भिवानी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार का उपक्रम एलिम्को जिला प्रशासन व रेडक्रॉस के सहयोग से उपायुक्त एवं रेडक्रॉस अध्यक्ष महावीर कौशिक के मार्गदर्शन में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग प्रदान करने के लिए दिव्यांग जांच शिविर आयोजित किए जा रहे है। इसी कड़ी में वीरवार को कैरू के खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में दिव्यांग जांच शिविर आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 52 दिव्यांगजनों का विभिन्न सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंगों के लिए पंजीकरण किया गया।

रेडक्रॉस सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि कोई भी दिव्यांगजन किसी कारणवश इस जांच शिविर में भाग नहीं ले पाया तो वे अन्य खंडों में आयोजित होने वाले किसी भी जांच शिविर में भाग लेकर अपना पंजीकरण करवा सकते है। उन्होंने बताया कि आगामी जांच 25 अक्टूबर को खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय लोहारू, 26 अक्टूबर को खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय बहल एवं अंतिम शिविर 28 अक्टूबर को स्थानीय रेडक्रॉस भवन में आयोजित किए जाएंगे।

जांच शिविरों में जिला भिवानी का कोई भी दिव्यांगजन भाग ले सकता है और सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग जैसे ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, नेत्रहीन छड़ी, चलने की छड़ी, कानों की मशीन, स्मार्ट फोन, कृत्रिम अंग, एमआर कीट, ब्रेल किट, इत्यादि नि:शुल्क प्राप्त करने के लिए अपना पंजीकरण करवा सकते है। सचिव ने बताया कि दिव्यांगजन पंजीकरण के लिए दिव्यांग प्रमाण पत्र, यूडीआईडी कार्ड 40 प्रतिशत से अधिक, आधार कार्ड, वोटर कार्ड की प्रति, आय प्रमाण पत्र लेकर पहुंचे।

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : किसानों को पराली ना जलाने को लेकर किसानों को जागरूक कर रही है जागरूकता रैली : उपायुक्त